इस तरह से लाएं बालों में नयी जान

बालों को लेकर महिलाओं का चिंतित रहना लाजमी है. आखिर यह उनकी खूबसूरती को बढाने में जो सहायक है. मगर आजकल बारिश के मौसम में बालों की समस्‍याएं आम हैं. वातावरण में मॉइश्‍चर की मात्रा अधिक होने के कारण बाल उलझे और बेजान नजर आने लगते हैं. बालों की इस समस्‍या से निजाद पाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 10:40 AM

बालों को लेकर महिलाओं का चिंतित रहना लाजमी है. आखिर यह उनकी खूबसूरती को बढाने में जो सहायक है. मगर आजकल बारिश के मौसम में बालों की समस्‍याएं आम हैं. वातावरण में मॉइश्‍चर की मात्रा अधिक होने के कारण बाल उलझे और बेजान नजर आने लगते हैं. बालों की इस समस्‍या से निजाद पाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं.

बालों में पाये जाने वाले क्‍यूटिकिल मानसून में वातावरण से माइश्‍चर को अवशोषित कर लेता है. बालों के द्वारा माइश्‍चर शोख लेने के वजह से बालों के उलझने की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो जाती है. वहीं इस मौसम में सूर्य की तेज किरणों के साथ-साथ हेयर ड्राइंग और स्‍ट्रेटनिंग प्रोडक्‍ट्स से उत्‍पन्‍न गर्मी बालों को रूखा और बेजान बना देता है.

बालों की ऐसी समस्‍या से निजाद पाने का सबसे आसान तरीका है हाइड्रेटिंग और नरिशिंग शैंपू का इस्‍तेमाल करना. इसके साथ ही जितना कम से कम हो सके हेयर स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट जैसे कर्लर, ड्रायर और स्‍ट्रेटनर का इस्‍तेमाल करना इस मुश्किल से बचाव करने में मददगार है.
बालों को डैमेज से बचाने के लिए हेयर स्‍पेशलिस्‍ट का कहना है कि जब भी बाहर जाएं हैट या स्‍कार्वस का इस्‍तेमाल करना ना भूलें. यह बालों को लंबे समय तक सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव करता है.
बालों की देखभाल के लिए कुछ जरूरी टिप्‍स:
हॉट आयल मसाज:
हेयर एक्‍सपर्ट बालों का खयाल रखने के लिए घर में ही हॉट आयल मसाज करने की सलाह देते हैं. यह मसाज इतना भी मुश्किल नहीं है. इसके लिए गर्म नारियल के तेल में कुछ कडी के पत्‍ते ,थोडा हिबिस्‍कस और कुछ जैसमिन के फूलों का रस मिलाकर बालों में 20 मिनट के लिए मसाज करें.
डीप कंडिस्‍निंग हेयर पैक:
बालों में नयी जान लाने के लिए इसमे कंडिस्‍निंग पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. बालों में प्रोटीन की मात्रा को बनाए रखने के लिए बाजारों में मिलने वाले प्रोटीन हेयर मास्‍क का भी इस्‍तेमाल कि‍या जा सकता है. इसके अलावा घर में भी असानी से इसे बनाया जा सकता है. अंडे की सफेदी में ऐलोवेरा और हिबिस्‍कस मिलाकर इसे हेयर मासक के रूप में इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद बालों को गर्म तौलिए से लपेट लें. यह बालों में इस्‍तेमाल किये गए हेयर मास्‍क में संचित प्रोटीन और आवश्‍यक पोषक तत्‍व को अवशोषित करने में सहायता करता है.
बालों को वाश करना:
बालों को डीप क्‍लीनजिंग शैंपू से वाश करें. यह बालों में मौजूद तेल और गंदगी को साफ कर देता है. इसके बाद बालों में कंडिसनर का इस्‍तेमाल करें. फाइनल स्‍टेप में बालों में सिरम का उपयोग करें यह बालों में चमक लाएगा और इसे उलझने से बचाएगा. बेहतर है गीले बालों को खुद से सूखने दें, अगर तुरंत बाहर जाना है तो इसे ब्‍लो ड्रायर से सुखा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version