जानिए क्यों ढूंढती हैं महिलाएं अपने से बडी़ उम्र का साथी
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने से बड़ी उम्र के पुरुषों को पसंद करती हैं. और ये एक आम बात है 10 साल बड़ा पति भी बहुत बड़ा नहीं माना जाता है जबकि पति या साथी अगर दो साल भी छोटा हो जाए तो उसे थोडा़ अलग नजरों से देखा जाता है या बहुत […]
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने से बड़ी उम्र के पुरुषों को पसंद करती हैं. और ये एक आम बात है 10 साल बड़ा पति भी बहुत बड़ा नहीं माना जाता है जबकि पति या साथी अगर दो साल भी छोटा हो जाए तो उसे थोडा़ अलग नजरों से देखा जाता है या बहुत सहज नहीं माना जाता है. आएये जानें क्यों महिलाएं ढूंढती हैं बड़ी उम्र का साथी.
1.आर्थिक सुरक्षा
अक्सर महिलाओं को कहते हुए देखा जाता है कि अपने से बड़े उम्र के पुरूष उन्हें सुरक्षा भावना महूसस कराते हैं. सुरक्षा का आर्थिक पहलू महिलाएं सबसे पहले ढूंढंती हैं. उन्हें लगता है कि उनकी उम्र का पुरुष अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचा है जिस स्तर तक बड़े उम्र का पुरुष पहुंच चुका है. होता भी यही है.
2.बेहतर समझ
जाहिर सी बात है कि बडी़ उम्र के पुरुष ज्यादा समझदार होते हैं. और वो कम उम्र की महिला पार्टनर को ज्यादा अच्छे से समझते हैं. देखा गया है कि ऐसे पुरुष अपने साथी की बातों को ध्यान से सुनते हैं और भावुक या कमजोर पलों में उसे एक मजबूत हाथ का हाथ का एहसास भी दिलाते हैं.
3. प्यार पर भरोसा
महिलाओं को अपनी उम्र से बड़े पुरुषों को प्यार पर ज्यादा यकीन होता है. उन्हें लगता है कि जिन बाहों में वो हैं वो सिर्फ उसकी अपनी है. उसमें उन्हें किसी और महिला के आने की संभावना कम लगती है. जबकि कम उम्र या हम उम्र पुरुषों में साथ ऐसी सुरक्षा भावना महसूस नहीं करती हैं. उन्हें हर समय डर लगा रहता है कि कोई उनके साथी को छीन लेगा.
4. सुकून भरी बाहें ढूंढना
महिलाएं प्यार के लिए ऐसा साथी चाहती हैं कि जो उन्हें अपनी बाहों में दुनिया जहान की खुशियों का एहसास कराए. ऐसे पुरुष उन्हें ये एहसास कराते हैं कि वो महिला उनके लिए बहुत खास है और वो उसे अपने प्यार के आगोश में जिंदगी भर सुकून देते रहेंगे. यही एहसास है जिससे महिलाओं को ये सब बहुत रोमांटिक भी लगता है.
5. अनुभव
ज्यादा उम्र के पुरुषों के पास जीवन का लंबा अनुभव होता है. वो जिंदगी की किसी भी चुनौति का सामना करना जानते हैं. ऐसे में महिलाओं को भी बहुत कुछ जानने, समझने और सीखने का मौका मिलता है. यही नहीं जिंदगी के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का बोझ भी हल्का हो जाता है. वो उपने साथी से अपनी परेशानियों को शेयर कर सकती हैं और अपने चारों और एक सुरक्षित दुनिया को महसूस करती हैं.
6.बॉलीवुड और समाज का प्रभाव
लेकिन ये ध्यान देने वाली बात है कि बड़ी उम्र के पुरुषों को पसंद करने के पीछे के कारण सिर्फ ये नहीं हो सकते. इस पर समाज और बॉलीवुड का भी प्रभाव है. लड़कियां अपने चारों ओर देखती हैं कि उनका पिता उनकी मां से बडा है चाचा, ताऊ, भाई-भाभी सबमें उसे यही देखने को मिलता है इससे महिलाओं की मानसिकता गहरे से प्रभावित होती है.
अब बॉलीवुड पर आते हैं बॉलीवुड में अक्सर दिखाया जाता है कि 50 साल की हीरो भी 20 या 25 साल की हीरोइन के साथ आराम से इश्क फरमा लेता. और दर्शक बैठे तालियां बजाते हैं. कहा जा सकता है कि दर्शक न सिर्फ इसे सहजता से लेता है बल्कि महिलाएं इसे अपनी रियल लाइफ में भी स्वीकार कर लेती हैं. बॉलीवुड कलाकारों में भी ऐसे बहुत से जोड़े हैं जो अपनी जिनकी उम्र में एक लंबा फासला है. इस कड़ी दिलीप कुमार और सायरा बानो का नाम सबसे पहले आता है. हाल ही की बात करें तो करीना-कपूर और सैफ अली खान भी ऐसा ही जोडा़ है.