15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कैसे बचाए रखें रिश्ते में अपना वजूद

जब आप किसी रिश्ते में आते हैं तो आपके जीवन में बहुत से बदलाव आने लग जाते हैं. कभी-कभी आप अपने पार्टनर के सामने झुक जाते हैं उसकी हर बात को मानते हुए उसके अनुसार ढल जाते हैं. तो कभी आप अपने पार्टनर को अपने अनुसार ढालने की कोशिश करते हैं. लेकिन परफेक्ट रिलेशन के […]

जब आप किसी रिश्ते में आते हैं तो आपके जीवन में बहुत से बदलाव आने लग जाते हैं. कभी-कभी आप अपने पार्टनर के सामने झुक जाते हैं उसकी हर बात को मानते हुए उसके अनुसार ढल जाते हैं. तो कभी आप अपने पार्टनर को अपने अनुसार ढालने की कोशिश करते हैं. लेकिन परफेक्ट रिलेशन के लिए ये जरूरी है कि आप रिश्ते में खुद को ना भूलें और अपने पार्टनर की आजादी का भी खयाल रखें.
*रिश्ते में अपना वजूद बचाए रखने के छह टिप्स
1. सेक्स संबंधी इच्छाएं
आप अपने रिश्ते को बहुत तरजीह देते हैं ये अच्छी बात है लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि आप अपने रिश्ते के आगे सब कुछ भूलते जा रहे हैं खुद को भी. याद रखें आपकी अपना एक अलग वजूद है, पहचान है उससे समझौता ना करें. अपने आदतों को अपने इच्छाओं को पार्टनर के अनुसार ना ढालें. वो पहचान छोटी- छोटी बातें हो सकती हैं जैसे जॉब छोड़ देना, शादी के बाद सर नेम बदल लेना, या अपनी जीवनशैली को बदलना.
2.रखें खुद को याद
आज भी महिलाएं सेक्स के मामले में पार्टनर से खुलकर अपनी इच्छाएं नहीं बता बता पाती हैं. ये एक बड़ा सच है कि महिलाएं अपने पार्टनर को ना नहीं कह पाती हैं इच्छा ना हो तो ना कहना बहुत जरूरी है. इसके अलावा इससे भी अहम पहलू ये है कि महिलाएं सेक्स संबंधी अपनी इच्छाएं भी जाहिर नहीं कर पाती हैं. जरूरी है कि अगर आप ऐसा चाहती हैं तो तो खुलकर अपने पार्टनर को बताएं.
3.आत्मनिर्भर बनें
आप खुद में बहुत मजबूत और अहम हैं इसलिए जरूरी है कि अपने पार्टनर पर निर्भर ना रहें. बल्कि अपना काम खुद ही करें. कई बार महिलाएं अपनी तमाम जरूरतों के लिए अपने पार्टनर को ताकती हैं. आपको आर्थिक और भावनात्मक तमाम पहलुओं से मजबूत होना है.
4. फैसेले करना सीखें
क्या आपके साथ ऐसा हो रहा है कि आप अपने हर फैसले के लिए अपने पार्टनर पर निर्भर हों. हो सकता है आपकी ये आदत आपके रिश्ते को बचा ले लेकिन ये आपके लिए खतरे की घंटी है. आप धीरे- धीरे खुद को खोखला करती जा रही हैं.
आप इसके के लिए अपने पार्टनर से भी बात करें आपका पार्टनर इसे जरूर समझेगा.
5. जीवन में दोनों की बराबर भागीदारी हो
आप रिश्ते को कुछ इस तरह बनाना शुरू करें कि हर काम में आपकी और आपके पार्टनर की बराबर भागीदारी हो. आप कई बार आराम की जिंदगी के लालच में सारा बर्डन अपने पार्टनर पर डाल देती हैं इससे ये होता है कि धीरे- धीरे आपकी अहमियत कम होती चली जाती है. तो आज से ही फैसला करें कि आप हर काम में आगे रहेंगी और पार्टनर का मजबूती से साथ देंगी.
6. पार्टनर की इच्छाओं का भी रखें खयाल
रिश्ते में कड़वाहट ना इसके लिए ये भी जरूरी है कि आप अपने पार्टनर पर हावी ना हों उसकी इच्छाओं का भी खयाल रखें. उसकी ऐसी आदतें जो आपको बहुत पसंद ना हों उस पर बात-चीत करें लेकिन उसे बदलने के लिए जिद या झगड़ा ना करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें