सबसे अच्छा वर्क आउट है सीढ़ियां चढ़ना
आजकल कई ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो लिफ्ट की अपेक्षा सीढ़ियां चढ़ना पसंद करते हैं. माना भी गया है कि सीढ़ियां चढ़ना वर्क आउट के लिहाज से अच्छा विकल्प होता है. सीढ़ियां चढ़ने से आपका दिल और फेफड़ा दोनों ही स्वस्थ रहता है. इससे ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन की मात्र शरीर में पहुंचती […]
आजकल कई ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो लिफ्ट की अपेक्षा सीढ़ियां चढ़ना पसंद करते हैं. माना भी गया है कि सीढ़ियां चढ़ना वर्क आउट के लिहाज से अच्छा विकल्प होता है. सीढ़ियां चढ़ने से आपका दिल और फेफड़ा दोनों ही स्वस्थ रहता है. इससे ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन की मात्र शरीर में पहुंचती है.
साथ दिल की धड़कन भी सही चलती है. ऑक्सीजन सही मात्र में पहुंचने से बॉडी में ब्लड सरकुलेशन भी अच्छी तरह होता है. सीढ़ियां चढ़ने के कई और फायदे होते हैं. इससे वजन घटाने में भी आसानी रहती है और कैलोरी भी बर्न होती है. साथ ही इससे पैरों की मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती है. यह ऐसा एक्सरसाइज है, जिससे आपको नींद भी अच्छी आती है. गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह अच्छा एक्सरसाइज है.