15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब गर्ल्डफ्रेंड करे मां की तरह बिहेव

एक लड़के के जीवन में उसकी गर्लफेंड का काफी अहम रोल होता है. गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए लड़के हर संभव कोशिश करते हैं. गर्लफ्रेंड कहे, तो रात भर उसकी बॉलकनी के नीचे खड़े हो सकते हैं और वो कहे तो जेठ की दुपहरी में भी छत पर आ सकते हैं. लेकिन वही गर्लफें्रड […]

एक लड़के के जीवन में उसकी गर्लफेंड का काफी अहम रोल होता है. गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए लड़के हर संभव कोशिश करते हैं. गर्लफ्रेंड कहे, तो रात भर उसकी बॉलकनी के नीचे खड़े हो सकते हैं और वो कहे तो जेठ की दुपहरी में भी छत पर आ सकते हैं. लेकिन वही गर्लफें्रड अगर इतनी केयरिंग हो जाये कि आपको ऐसा महसूस हो कि आपकी गर्लफ्रेंड आपकी मां की तरह बिहेव कर रही है, तो आपको कैसा महसूस होगा. इस मुद्दे पर हमने कुछ लोगों से बातचीत की आइए जानें उनकी राय:-

संजीव कुमार का कहना है कि मैं कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुका हूं और अभी कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहा हूं. मेरी गर्लफ्रेंड भी मेरे साथ कोचिंग क्लासेस करती है. वो पूरा दिन मेरे साथ रहती है. वो मेरा काफी ख्याल भी रखती है. मेरे लिए रोज टिफिन लाती है. मेरे खाने का विशेष ख्याल रखती है और जब मैं पढ़ने में व्यस्त रहता हूं, तो मुझे अपनी हाथों से खिलाती भी है. जब वो ऐसा करती है, तो मुझे मां की कमी महसूस नहीं होती. मैं बाहर पढ़ने आया हूं. यह मेरे लिए सोने पर सुहागा जैसा है. एक तो वो मेरी गर्लफ्रेंड है, दूसरे मां के जैसी केयरिंग भी है.

प्रकाश मिश्र का कहना है कि मेरी गर्लफ्रेंड जब मेरी मां बनने की कोशिश करती है, तो मुझे बहुत गुस्सा आता है. मैं मां और गर्लफ्रेंड को एक खांचे में नहीं रख सकता. इसलिए जब वो मेरी मां बनने की कोशिश करती है, तो मुझे बहुत गुस्सा आता है.

मयंक सक्सेना का एक निजी संस्थान में काम करते हैं और उनका कहना है कि जब मेरी गर्लफ्रेंड मां की तरह बिहेव करती है, तो अच्छा लगता है, लेकिन जब वह जरूरत से ज्यादा पूछताछ और टोकाटाकी करती है, तो अच्छा नहीं लगता है. उस वक्त मैं उसे वॉर्न कर देता हूं कि मां बनने की कोशिश मत करो.

संदीप सिंह का कहना है कि गर्लफ्रेंड जब मां की तरह बिहेव करे, तो समझें कि वह एक आदर्श पत्नी बन सकती है. गर्लफ्रेंड जब मां की तरह हो जाये, तो वो उस रसगुल्ले की तरह हो जाती है, जिस पर मलाई मारा हुआ हो.

वहीं इस संबंध में लड़कियों का कहना है कि लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड के प्रति केयरिंग तब हो जाती हैं, जब वो अपना जुड़ाव उसके साथ दिल से महसूस करती हैं. सुदीप्ता बोस का कहना है कि मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड का पूरा ध्यान रखती हूं. जब हम आगे चलकर एक साथ जीवन जीना चाहते हैं, तो एक -दूसरे की केयर करना जरूरी है. यह अलग बात है कि अपनी राय उसपर थोपी नहीं जानी चाहिए. तब घुटन महसूस होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें