13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें किस तरह के गर्म कपड़ें देंगे आपको स्टाइलिश लुक

सर्दियां आते ही बाजार सजने लगे हैं. सालभर में कपड़ों का बाजार शायद ही किसी मौसम में इतना सजता हो जितना इस मौसम में ही सजता है. बाजार में गर्म कपड़ों की रौनक देखते ही बनती हैं. इस बार भी कई नए ट्रेंड के गर्म कपड़े बाजार में हैं. जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे […]

सर्दियां आते ही बाजार सजने लगे हैं. सालभर में कपड़ों का बाजार शायद ही किसी मौसम में इतना सजता हो जितना इस मौसम में ही सजता है. बाजार में गर्म कपड़ों की रौनक देखते ही बनती हैं. इस बार भी कई नए ट्रेंड के गर्म कपड़े बाजार में हैं. जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खासकर युवाओं में इन कपड़ों को लेकर खासा उत्साह है.

ट्रेंड में कुछ खास तरह के स्वेटर, गर्म कुर्तियां और टॉप उपलब्ध हैं.
*बटरफ्लाई स्वेटर
ये स्वेटर देखने में बटरफ्लाई के आकार में लगती हैं. ये मार्केट में आसानी से मिल जाएगी. इसके अलावा इस प्रकार की स्वेटर को घर पर भी बनाया जा सकता है. आपकी मां इस काम को आसानी से कर सकती हैं. बाजार में ये स्वेटर आपको 500 से 800 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगी.
*बोट नेक स्वेटर
बोट नेक स्वेटर भी सर्दियों के बाजार का खासा आकर्षण केंद्र बना हुआ है. बोट नेक स्वेटर का गले वाला हिस्सा खासा आकर्षक है. इस तरह के स्वेटर आपको 400 से 500 से के दाम में भी मिल जाएंगे. तो देर किस बात की मार्केट जाकर बोट नेक स्वेटर खरीद ही लाइये.
*ग्लैमरस स्वैटर
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह स्वैटर आपको गलैमरस लुक देगी. इस तरह की स्वैटर जीन्स पर खूब फबेगी. ग्लैमरस स्वैटर घुटने से कुछ ऊपर तक रहती है. डीप गले वाली इस स्वैटर पर अगर आप मोतियों या स्टोन की माला पहनेंगी आपकी पर्सनेलिटी और ज्यादा निखर कर सामने आएगी.
*बॉक्स नेट पुलोवर
ये स्वैटर विभिन्न रंगो की ऊन के कॉम्बिनेशन से बनाई जाती हैं. स्वेटर में छोटे-छोटे बाक्स के आकार के डिजाइन होते हैं. इस तरह के स्वेटर बच्चों और किशोरों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं.
*गर्म कुर्तियां
इसके अलावा बाजार में गर्म कुर्तियां भी काफी चलन में हैं. 200 से 800 की रेंज में आपको अच्छी-खासी कुर्तियां मिल जाएंगी. युवतियां इनको काफी पसंद कर रही हैं.
*गर्म टॉप
गर्म कुर्तियों की तरह ही बाजार में गर्म टॉप भी काफी चलन में हैं. इनकी रेंज भी 200 से शुरू होती है. इससे ऊपर आप अपने बजट के हिसाब से इस तरह के टॉप खरीद सकते हैं. 200 से 600 की रेंज में आपको स्टाइलिश गर्म टॉप मिल जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें