Loading election data...

ऑयली स्किन से पाना है निजात, तो करें ये उपाय

चेहरे पर पिंपस और ब्लैक हेड्स हो जाते हैं. ऑयल के चलते चेहरे की रौनक खोने लगती है. इससे मेक अप करने में तो परेशानी आती है, साथ ही, मेकअप बहुत जल्दी खराब भी हो जाता है. चेहरे पर बार-बार आने वाले ऑयल से चेहरे की रंगत भी उदास लगने लगती है. हालांकि कुछ घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 12:07 PM

चेहरे पर पिंपस और ब्लैक हेड्स हो जाते हैं. ऑयल के चलते चेहरे की रौनक खोने लगती है. इससे मेक अप करने में तो परेशानी आती है, साथ ही, मेकअप बहुत जल्दी खराब भी हो जाता है. चेहरे पर बार-बार आने वाले ऑयल से चेहरे की रंगत भी उदास लगने लगती है. हालांकि कुछ घरेलू टिप्स अपना कर ऑयली स्किन से निजात पाया जा सकता है.

ये करें उपाय

– पहले चेहरे को धो लें. उस पर नीबू के रस से मसाज कर ठंडा पानी से धोयें. इस प्रक्रिया को अपनाने पर काफी हद तक चेहरे पर ऑयल नहीं आता है.

– मुलतानी मिट्टी का फेस पैक लगा कर सूखने दें. फिर चेहरा धो लें. कुछ दिन यह अपनाने से चेहरे का ऑयल धीरे-धीरे कम हो जाता है.

– तुरंत चेहरा ऑयल फ्री बनाना चाहते हैं, तो ऑयल फ्री फेस वॉश से चेहरा धो लें. इससे कुछ वक्त के लिए आपके चेहरे पर ऑयल नहीं दिखायी देगा.

Next Article

Exit mobile version