पहाड़ आपको हमेशा लुभाते हैं. गर्मी के मौसम में जहां लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पहाडों की ओर रुख करते हैं, तो वहीं सर्दी के मौसम में भी पहाड़ पर्यटकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण के केंद्र होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण इस मौसम में होने वाली बर्फबारी है. आप भी इन सर्दियों में पहाड़ों का रुख कर सकते हैं लेकिन जाने से पहले कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में जान लें
Advertisement
सर्दियों में करें इन ”हिल-स्टेशनों” का रुख
पहाड़ आपको हमेशा लुभाते हैं. गर्मी के मौसम में जहां लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पहाडों की ओर रुख करते हैं, तो वहीं सर्दी के मौसम में भी पहाड़ पर्यटकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण के केंद्र होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण इस मौसम में होने वाली बर्फबारी है. आप भी इन […]
1. कौसानी
कौसानी उत्तराखंड में है. कौसानी से आप हिमालय पर्वत श्रंखला को देख सकते हैं. आपको लगेगा हिमालय आपके काफी करीब है. इसके साथ ही हिमालय पर बादलों की तरह-तरह की बनने-बिगड़ने वाली छवियों को भी देख सकते हैं. ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि हिमालय पर बादल बनते रहते हैं और फिर हवाओं के जोर से तुरंत ही आसमान साफ भी हो जाता है. इसके अलावा दिसंबर से लेकर फरवरी तक यहां बर्फ का आनंद लिया जा सकता है. यहां से दिखने वाली हिमालय की त्रिशूल चोटी भी जरूर आपका मन मोह लेगी.
कौसानी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. इसके अलावा कौसानी में अनासक्ति आश्रम है. यहां पर गांधी जी भी कुछ दिन ठहरे थे और उन्होंने इसे भारत का स्विट्जरलैंड कहा था. कौसानी प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत का भी जन्मस्थान है. आप यहां आकर उनके पुश्तैनी घर को करीब से देख सकते हैं. इस घर को अब संग्रहालय बना दिया गया है.
इसके अलावा आप यहां के चाय बागान भी घूम सकते हैं. ठहरने की बात की जाए तो यहां कई होटल बना दिए गए हैं और आप इनमें से किसी में भी ठहर सकते हैं. लेकिन अगर आप कुछ अलग महसूस करना चाहते हैं तो अनासक्ति आश्रम में ठहरिए. इस आश्रम को गांधी जी की स्मृति में बनाया गया है. यहां सब के साथ मिलकर खाना खाने और प्रार्थना करने का अलग ही आनंद है.
2. नैनीताल
उत्तराखंड का नैनीताल क्षेत्र भी पर्यटकों द्ववारा काफी पसंद किया जाता है. यहां की नैना झील खासतौर पर आकर्षण का केंद्र है. नैनीताल से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पनगोट क्षेत्र भी बर्फबारी के कारण काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा यहां का आकर्षण का केंद्र यहां पाई जाने वाली लगभग 150 प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां भी हैं.
3. कुल्लू
कुल्लू-मनाली पर्यटकों को खास तौर पर पसंद आता है. यहां होने वाली बर्फबारी के बाद यहां की प्राकृतिक सुंदरता और ज्यादा बढ जाती है. अगर आप हनीमून मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप कुल्लू जरूर जायें. यहां पर आप ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग और हाइकिंग के लिए जाएं. इसमें आपको जरूर पसंद आएगा.
इसके अलावा शिमला में भी सर्दियों में जमकर बर्फबारी होती है. यहां बर्फबारी में शिमला के देखने का जो एहसास होता शायद आपको उसका अंदाजा भी ना हो. आप सोच भी नहीं सकते इस तरह की प्राकृतिक सुंदरता से करीबी आपको कितना सुकून दे सकती है.
5.गुलमर्ग
गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में है. इसे धरती का स्वर्ग और फूलों का प्रदेश भी कहा जाता है. इससे इस स्थान की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है.यहां पर गोल्फ कोर्स और स्की रिजॉर्ट भी है. इस शहर को 1927 में अंग्रजों ने बनाया था.
6. धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला शिमला जितना प्रसिद्ध तो नहीं है लेकिन इसकी प्राकृतिक सुंदरता भी आपको जरूर मोह लेगी. बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत चोटियां इसकी सुंदरता को कई गुना बढा देती हैं.
7. औली
औली उत्तराखण्ड का एक खूससूरत क्षेत्र है. औली 5 से 7 किलोमीटर की रेंज में फैला एक स्की रिसोर्ट है. यहां का आकर्षण भी बर्फ से भरी चोटियां हैं. इसके अलावा यहां आपको बांज बुरांस, और देवदार के पेड़ भी मिलेंगे. इससे आप हवा में बेहद ताजगी महसूस करेंगे.
8.मनाली
मनाली में बर्फबारी का अलग ही आनंद होता है. यहां देश और विदेशों से पर्यटक आते हैं. आप भी सोच रहे हैं होंगे कि इस बार आप भी क्यों न मनाली हो आयें! खेल प्रेमियों के लिए भी यह एक बेहतरीन स्थान है. यहां ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपेलिंग, स्कीइंग, आइस क्लाइम्बिंग, स्नोबोर्डिंग का मजा लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement