25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट रोगों और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए विशेष द मिशन हॉस्पिटल

यहां के सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित और अनुभवी सर्जन्स की टीम मौजूद है. ओपन सर्जरी के अलावा इस विभाग द्वारा गॉल ब्लाडर और अपेंडिक्स के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी भी की जाती है. यहां हार्ट बायपास, हार्ट ब्लॉक, हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, डायलिसिस और सीओपीडी, लिवर एंड बिलियरी ट्रैक्ट, हाइडाटाइड सिस्ट, एब्सेस आदि अनेक […]

यहां के सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित और अनुभवी सर्जन्स की टीम मौजूद है. ओपन सर्जरी के अलावा इस विभाग द्वारा गॉल ब्लाडर और अपेंडिक्स के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी भी की जाती है. यहां हार्ट बायपास, हार्ट ब्लॉक, हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, डायलिसिस और सीओपीडी, लिवर एंड बिलियरी ट्रैक्ट, हाइडाटाइड सिस्ट, एब्सेस आदि अनेक सर्जरियां की जाती हैं. यह हॉस्पिटल लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी (गॉल ब्लाडर को हटाने की सजर्री) के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन चुका है.
यह अस्पताल परिसर तीन एकड़ के क्षेत्र में फैला है, जिसमें डिजिटल फ्लैट पैनल कैथ लैब, सात मेजर ऑपरेशन थियेटर, 100 बेडों का क्रिटिकल केयर यूनिट, मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी डिपार्टमेंट, ब्लड बैंक आदि की सुविधा मौजूद है. कोलकाता के बाहर यह पूर्वी भारत का पहला सुपर स्पेशियलिटी कॉरपोरेट हॉस्पिटल है. बेहतर इलाज और कम खर्च के कारण इसने समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनायी है.
गैस्ट्रोएंट्रोलाजी विभाग
यह सभी प्रकार के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, लिवर और पेनक्रिएटिक डिजीज की चिकित्सा उपलब्ध कराता है. यहां बच्चों और बड़ों सभी के लिए डाइग्नोस्टिक एंड थेरेप्यूटिक अपर एंड लोअर एंडोस्कोपीज, और इआरसीपी की सुविधा उपलब्ध है. स्थापना से लेकर अब तक यहां 60 इआरसीपी और 4 हजार से ज्यादा एंडोस्कोपी की जा चुकी हैं. यहां एडवांस इआरसीपी फैसिलिटी मौजूद है जो सभी प्रकार के क्रिटिकल बिलियरी डिसऑर्डर जैसे बिग स्टोन, वॉर्म्स, स्ट्रिर्स एंड मैलिगनैन्सीज बाइ रिमूवल ऑफ स्टोन्स, डायलेशन ऑफ स्ट्रिर्स एंड स्टेंटिंग आदि को हैंडल कर सकता है. इस विभाग द्वारा हर तरह के लिवर डिजीज और एंड स्टेज लिवर डिजीज का इलाज किया जाता है.
अन्य विभाग : यहां एनेस्थीसियोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक एंड वेस्क्यूलर सर्जरी, क्रिटिकल केयर, डेंटिस्ट्री, इएनटी, डरमेटोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, ओप्थेल्मोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसाइंस, ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी आदि के अलावा और भी कई विभाग मौजूद हैं.
प्रस्तुति : पूजा कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें