रूखी त्वचा को कोमल बनाता है नारियल तेल

ठंड के कारण कई समस्याएं होती हैं. इस मौसम में त्वचा के रोग और सर्दी-जुकाम होना आम बात है. इन समस्याओं से निबटने के लिए प्रस्तुत हैं कुछ आसान घरेलू उपाय, जिनसे इन समस्याओं से निबटा जा सकता है. – रूखी त्वचा से बचने के लिए नैचुरल मॉस्च्यूराइजर, जैसे-नारियल तेल लगाएं. – शहद के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 12:28 PM
ठंड के कारण कई समस्याएं होती हैं. इस मौसम में त्वचा के रोग और सर्दी-जुकाम होना आम बात है. इन समस्याओं से निबटने के लिए प्रस्तुत हैं कुछ आसान घरेलू उपाय, जिनसे इन समस्याओं से निबटा जा सकता है.
– रूखी त्वचा से बचने के लिए नैचुरल मॉस्च्यूराइजर, जैसे-नारियल तेल लगाएं.
– शहद के साथ गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा में चमक आयेगी और चेहरा साफ होगा.
– स्नान से पहले नारियल तेल लगा लें, इससे चिकनाई और कोमलता आयेगी.
– नीबू का रस लगाएं. इसमें मौजूद विटामिन-सी चेहरे की चमक बनाये रखती है.
– सर्दी के मौसम में विटामिन की कमी के कारण होठ फटने लगते हैं, इसलिए टमाटर, गाजर, साबूत अनाज और फल-सब्जियों का सेवन करें.
– नारंगी के छिलके के पाउडर में शहद मिला कर लगाने से त्वचा निखरती है.
– जितना हो सके, आहार में विटामिन-इ युक्त खाद्य पदार्थो, जैसे- पालक, बादाम, कद्दू आदि का सेवन करना बेहतर होता है.

Next Article

Exit mobile version