होंठों को न लगे ठंड की नजर
सर्दी की शुरुआत होते ही हमारी त्वचा पर इस मौसम का कहर बरसना शुरू हो जाता है. मौसम में होनेवाले इस परिवर्तन से सबसे पहले प्रभावित होते हैं हमारे नर्म-मुलायम होंठ, जो खुश्क हवा के संपर्कमें आते ही रूखे और फटे-फटे से नजर आने लगते हैं. हां, मगर शुरुआत से ही होंठों की देखभाल पर […]
सर्दी की शुरुआत होते ही हमारी त्वचा पर इस मौसम का कहर बरसना शुरू हो जाता है. मौसम में होनेवाले इस परिवर्तन से सबसे पहले प्रभावित होते हैं हमारे नर्म-मुलायम होंठ, जो खुश्क हवा के संपर्कमें आते ही रूखे और फटे-फटे से नजर आने लगते हैं. हां, मगर शुरुआत से ही होंठों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाये, तो इनकी खूबसूरती को सर्दी की नजर से बचाया जा सकता है.
– घी में जरा-सा नमक मिला कर होंठों और नाभि पर लगाने से फटे होंठों की समस्या दूर होती है.
– खीरे की स्लाइस, ऐलोवेरा जैल और नीम की पत्तियों को भी आप फटे होंठों पर लगा सकती हैं.
– रोज अपने फटे हुए होंठों को किसी टूथब्रश या फिर कपड़े के टुकड़े की मदद से धीरे-धीरे रगड़ें. ऐसा करने से मृत त्वचा हठती है. हां, मगर ध्यान रखें कि होंठों को तेजी से न रगड़े, वरना वह और फट जायेगें और खून निकलने लगेगा.
– जब आप होंठों की मृत त्वचा को साफ कर लें, तब उस पर बाम या वैसलीन लगाएं. अच्छा होगा कि यह कार्य आप रात को सोते वक्त करें, ताकि होंठ अच्छे से बाम या वैसलीन को सोख सकें.
– कोशिश करें कि होंठों पर कुछ दिनों तक कोई कॉस्मैटिक या लिपस्टिक न लगाएं. इससे होंठों के पोर्स बंद हो जाते हैं.
– होंठों को पोषण देने के लिए उस पर ताजी क्रीम और नींबू का रस लगा कर मालिश करें.
– आप जैतून का तेल और वैसलीन मिला कर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगा सकते हैं.
– फटे होंठों के लिए पपीता का प्रयोग उचित रहता है. इसके रस को लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है और होंठ कोमल और नरम बने रहते हैं.
– खूब सारा पानी पिएं क्योंकि इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और आपके होंठ डिहाइड्रेशन का शिकार नहीं होगें.