14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजाइनर स्टोल्स, सर्दी से सुरक्षा के साथ स्टाइल भी देते हैं

स्टोल्स कैरी करने का अंदाज हो निराला ट्राइएंगल शेप : इस शेप के लिए स्टोल को पहले स्क्वॉयर शेप में फोल्ड करें, फिर उसे इस तरह फोल्ड करें कि वह ट्राइएंगल शेप में आ जाये. अब इसे गर्दन में इस तरह लपेटें कि इसका एक कोना सामने की तरफ लटके. इस स्टाइल को जींस और […]

स्टोल्स कैरी करने का अंदाज हो निराला
ट्राइएंगल शेप : इस शेप के लिए स्टोल को पहले स्क्वॉयर शेप में फोल्ड करें, फिर उसे इस तरह फोल्ड करें कि वह ट्राइएंगल शेप में आ जाये. अब इसे गर्दन में इस तरह लपेटें कि इसका एक कोना सामने की तरफ लटके. इस स्टाइल को जींस और टीशर्ट के साथ कैरी करें.
क्लासिक नॉट : इसके लिए स्टोल को लंबाई में फोल्ड करें. इसे गर्दन में लपेटें. नॉट बनाएं और इसमें दोनों सिरों को नॉट में डाल कर आगे की तरफ लटकने के लिए छोड़ दें. आप क्लासिक नॉट स्टाइल को वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रेसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
बैग स्टाइल : इस स्टाइल में स्टोल को पहनने के बजाय इसकी बैग के हैंडल पर नॉट बांध ली जाती है. हां, मगर इसके लिए स्टोल का ड्रेस और बैग की मैचिंग का होना जरूरी होता है.
चोकर स्टाइल : स्टोल की नेक पर फ्रंट नॉट बांध कर आप वेस्टर्न ड्रेसेज में ऐलिगेंट लग सकती हैं.
मौसम में परिवर्तन के साथ एक बार फिर से हवाओं में ठंडक घुलने लगी है. एक ओर जहां सर्दी का आगमन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर स्टोल्स का बाजार भी गरमाने लगा है. फैशन के दौर में शामिल नये और डिजाइनर स्टोल्स आपको सिर्फ सर्द हवाओं से ही नहीं बचाते, बल्कि आपके लुक में नया निखार भी लाते हैं. डालते हैं एक नजर स्टोल्स की नयी वैराइटीज पर..
फैशनपरस्तों के लिए हर मौसम अपने साथ एक नया फैशन ट्रेंड लेकर आता है. सर्दी के इस शुरुआती दौर में स्टोल्स की नयी वैराइटीज का लोग तहे दिल से स्वागत कर रहे हैं. फिर सोचना क्या? आप भी हो जाइए तैयार इन वैराइटीज को अपना फैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए..
मोतीवर्क वाले स्टोल्स
यह स्टोल्स कॉटन, सिल्क, जॉर्जेट, वेल्वेट आदि कई फेब्रिक में उप्लब्ध हैं. इनके किनारों पर मोतियों से सजी हुई फ्रिल लगी होती है, जो इन्हें सुंदर बनाती है. इन स्टोल्स पर फूलपत्तियां आदि विभिन्न प्रकार की डिजाइनें उभरी होती हैं और इन पर शीशे और मोती का वर्क होता है.
फूलों से सजे स्टोल्स
इन स्टोल्स पर विभिन्न रंगों में छोटे-बड़े फूल बने होते हैं. अगर आप को फूलों की डिजाइन वाला टॉप या फिर कुरती पहनना पसंद है, तो ये स्टोल्स आपको काफी पसंद आयेंगे. इन स्टोल्स को आप अपनी ड्रेस के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं. इनके किनारे पर बेस कलर की लेस और जरी लगी होती है. वहीं कुछ स्टोल्स को मोती की लेस से भी आकर्षक बनाया जाता है.
ऐनिमल प्रिंट
ऐनिमल प्रिंट एक बार फिर फैशन में लौट आया है. ऐनिमल स्किन, ऐनिमल स्केजेस आदि वैराइटी आपको इन स्टोल्स में मिल जायेगी. ये ब्राउन, पिंक, स्किन आदि खूबसूरत रंगों में उपलब्ध हैं. वैसे तो यह प्रिंट सभी फैब्रिक में मिलता है, लेकिन इसका सब से अच्छा लुक जॉर्जेट पर आता है.
आर्टिस्टिक स्टोल्स
ये स्टोल्स आर्ट से भरपूर होते हैं. इन पर पेंटिंग की गयी होती है. यह स्टोल्स देखने में किसी कैनवास पर उभरी तसवीर जैसे लगते हैं. इनमें बहुत से रंगों का प्रयोग करके कोई-न-कोई कलाकृति उकेरी गयी होती है. नियमित पहने जानेवाले आउटफिट में कलर्स भरने का काम ये प्रिंट करते हैं. क्योंकि ये काफी मिक्स किये हुए कलर्स में मिलते हैं, इसलिए इनके रंग काफी खिले हुए लगते हैं. इन स्टोल्स की खास बात यह है कि ये हर तरह की ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं.
ज्योमैट्रिक स्टोल्स
इन स्टोल्स में जिगजैग प्रिंट्स, लाइंस, सर्कल्स, ब्राइट प्रिंट्स आदि डिजाइनें चलन में हैं. इनके अलावा पिकासु और पोल्का डॉट्स वाले स्टोल्स भी काफी पसंद किये जाते हैं. कॉलेज गोइंग गल्र्स इन्हें लेना ज्यादा पसंद करती हैं. इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती. ये स्टोल्स डेलीवियर होते हैं, इसलिए 150 से 300 तक की रेंज में मिल जाते हैं.
शिफॉन स्टोल्स
यह स्टोल्स काफी मुलायम होते हैं. अगर आपकी ड्रेस काफी भरे प्रिंट की है तो आप इस तरह का स्टोल कैरी कर सकती हैं, क्योंकि यह स्टोल विभिन्न रंगों और सिंगल शेड दोनों में मिलते हैं. इन्हें आप दुपट्टे की जगह अपने कुर्ते के साथ मैच कर सकती हैं या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ले सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें