बालकनी घर का वह कोना है, जहां आप सुबह अपने पैर पसार कर हाथों में अखबार लेकर आराम से चाय की चुसकियों के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं. या फिर शाम को दिन भर की थकान के बाद बाहर की दुनिया को देखते हुए खुद को तरोताजा करते हैं.
मतलब साफ है कि बालकनी आपकी जीवनशैली का अहम अंग है. ऐसे में जिस तरह से आप अपने घर को सजाने-संवारे का एक मौका नहीं छोड़ते हैं, उसी तरह घर के इस कोने को भी सुंदर और आकर्षक बनाएं, क्योंकि बालकनी का आकर्षक लुक आपके मूड को और ज्यादा रिफ्रेश कर देगा. एक नजर बालकनी को आकर्षक बनाने के क्रिएटिव तरीकों पर..
पेड़ पोधे फ्रेशनेस का एक अच्छा माध्यम हैं. कुछ पैसे लगा कर सुंदर और छोटे पौधे लेकर आएं. साथ ही खूबसूरत से गमलों का प्रयोग करके अपनी बालकनी को एक अच्छा लुक दें. आप चाहें तो अपनी जरूरत वाली चीजों के पौधे को भी अपनी बालकनी में जगह देकर उनकी खूबसूरती के साथ अपनी जरूरत को भी पूरा कर सकती हैं. एलोवेरा, जसवंती का फूल, लौकी इसी श्रेणी में आते हैं.
बालकनी में आप किस तरह के फर्नीचर का इस्तेमाल करें, इस सवाल का सबसे अच्छा जवाब लकड़ी का फर्नीचर है. वह भी अगर रॉयल अंदाज का फर्नीचर होगा तो कहने ही क्या! रॉयल फर्नीचर बालकनी को एक अच्छा और ट्रेंडी लुक देगा.
अब आती है रंगों की बारी. बालकनी की दीवार हो या वहां उपयोग में लायी जानेवाली चीजें, सभी चटख रंगों वाली ही शामिल करें. चटख रंग तरोताजगी का अहसास कराते हैं.
अपनी गैलरी को लाइट से सजाएं. आप अप्राकृतिक लाइटों का भी प्रयोग कर सकते हैं. ये बॉलकनी को एक रॉयल लुक देती हैं.
अगर आपकी बालकनी में जगह काफी है, तो एक झूला लगा सकती हैं. उसके आसपास डेकोरेटिव आयटम्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. डेकोरेटिव आयटम्स आपको आसानी से शॉपिंग मॉल में मिल जायेंगे.