Advertisement
पैरों को सुरक्षा के साथ आपको स्टाइल भी देते हैं लांग बूट्स
सर्दी के मौसम में जहां कपड़ों के मामले में पहनने-ओढ़ने का अंदाज बदल जाता है, वहीं फुटवियर को लेकर भी काफी कुछ बदल जाता है. सर्दियों में लांग बूट्स का चलन आमतौर पर बढ़ जाता है. पहले जहां लांग बूट्स में काले, भूरे और सफेद जैसे गिने-चुने रंग ही पहने जाते थे, वहीं अब सर्दियों […]
सर्दी के मौसम में जहां कपड़ों के मामले में पहनने-ओढ़ने का अंदाज बदल जाता है, वहीं फुटवियर को लेकर भी काफी कुछ बदल जाता है. सर्दियों में लांग बूट्स का चलन आमतौर पर बढ़ जाता है. पहले जहां लांग बूट्स में काले, भूरे और सफेद जैसे गिने-चुने रंग ही पहने जाते थे, वहीं अब सर्दियों में बूट्स में कई चटख रंग देखने को मिल रहे हैं. शायद यही वजह है कि इस बार सर्दियों में लड़कियों का रूझान लांग बूट्स की तरफ ज्यादा है.
सर्दियों के बदलते फैशन में लांग बूट्स की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि यह सर्द मौसम में पैरों को सुरक्षा देने के साथ-साथ पर्सनालिटी को एक स्टाइल स्टेटमेंट भी देते हैं. बूट्स की खासियत यह भी है कि स्कर्ट हो या जींस, यह सभी के साथ अच्छे लगते हैं. यही वजह है कि इन दिनों हर अवसर पर युवतियां लांग बूट्स में दिखना पसंद कर रही हैं. फिर चाहे शादी हो या पार्टी या फिर पिकनिक. आइए डालते हैं एक नजर सर्दियों में छाये बूट्स के फैशन पर..
एंकल लेंथ बूट्स
सलवार सूट हो या साड़ी या फिर लंबा वाला जैकेट, एंकल लेंथ बूट्स सभी के साथ फिट बैठते हैं. ये बूट्स ठंड के मौसम में सबको पसंद आते हैं. विंटर बूट्स में हील्स तो वैसे भी आमतौर पर नहीं होती, लेकिन इस सीजन में लांग बूट्स में हील एकदम फैशन में नहीं होगी. इन बूट्स को मिड लेंथ स्कर्ट या टॉल ड्रेसेज के साथ पहना जा सकता है. इनकी खासियत यह है कि ये बेहद आरामदेह होते हैं और कैजुअल ड्रेसेज के साथ आसानी से फबते हैं.
स्लाउच बूट्स
इस सर्दी में स्लाउच बूट्स काफी चलन में रहेंगे. ये बूट्स एड़ी से ऊपर लेकिन काफ से थोड़ा नीचे की लेंथ के होते हैं. स्लाउच बूट्स यानी वे बूट्स जिनमें एड़ी से काफ तक सिलवटें या ड्रेप्स होते हैं. इन बूट्स की खासियत यह है कि ये लगभग हर फैब्रिक, लेग हाइट और स्टाइल में उपलब्ध होते हैं. इस सीजन में हर तरह के स्लाउच बूट्स फैशन में रहेंगे. यानी लिटिल, मीडियम और मैक्सिम ड्रेपिंग वाले सभी पैटर्न डिमांड में होंगे. इन बूट्स को टाइट जींस या ट्राउजर्स के साथ पहना जा सकता है. हिप्पी लुक के लिए ये बूट्स परफेक्ट होते हैं. टाइट जींस के साथ इन बूट्स को शामिल कीजिए और साथ में पहनिए एक बड़ी-सी हैट, अब आपका हिप्पी लुक तैयार है.
बीटल बूट्स
जैसा कि नाम से जाहिर है, इन बूट्स को बीटल्स म्यूजिक बैंड (1960) ने पॉपुलर बनाया. इन बूट्स को लांग स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है. यह आगे से थोड़े नुकीले होते हैं.
गौरतलब है कि इन्हें खरीदने के लिए आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा. यदि आप ब्रांडेड नहीं लेना चाहते, तो नॉन ब्रांडेड भी खरीद सकते हैं. देसी कंपनियों ने भी लांग बूट्स के इंटरनेशल डिजाइन पेश किये हैं, जो आपके बजट और आपकी पसंद के अनुरूप आसानी से मिल जायेंगे.
इन दिनों लांग बूट्स में साइड जिप के साथ ही बड़े-बड़े और आकर्षक बटनों के अलावा लेस आदि का चलन भी है, जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement