जानिए रूसी से बचाव के उपाय
रूसी के कारण बाल कमजोर हो जाते है. अत: वे टूटने लगते है. बालों को गिरने से बचाने के बहुत सारे उपाय है. समय रहते सही तरीके अपनाने में भी भलाई है अथवा आप गंजापन के शिकार हो सकते है. डॉ कमलेश प्रसाद आयुर्वेद विशेषज्ञ नागरमल मोदी सेवा सदन राज अस्पताल, रांची मेरी दादी के […]
रूसी के कारण बाल कमजोर हो जाते है. अत: वे टूटने लगते है. बालों को गिरने से बचाने के बहुत सारे उपाय है. समय रहते सही तरीके अपनाने में भी भलाई है अथवा आप गंजापन के शिकार हो सकते है.
डॉ कमलेश प्रसाद
आयुर्वेद विशेषज्ञ
नागरमल मोदी सेवा सदन राज अस्पताल, रांची
मेरी दादी के घुटने में काफी दर्द रहता है. घुटने फूल गये हैं. ठंड में कष्ट बढ़ गया है. दादी की उम्र 70 वर्ष है. उपाय बताएं.
रेखा, देवघर
उन्हें गठिया की शिकायत है. ठंड में इसका कष्ट बढ़ जाता है. दादी को सिंहनाद गुगुल 2-2 गोली एवं बृहत वात चिंतामणी रस एक गोली रोज मधु के साथ दें. आयुर्वेदिक पंचकर्म से भी काफी लाभ मिलेगा.
मेरे सिर में बहुत रूसी है. इसके कारण बाल भी झड़ रहे हैं. क्या करूं?
सुमित वत्स, पटना सिटी
आप स्क्रोफुल लोशन से सिर धोया करें तथा पंचतिक्त घृत गुगुल दो-दो गोली पानी से कुछ दिनों तक लें. यह ठीक हो जायेगा.
मेरे कमर में बहुत दर्द रहता है. मासिक समय पर नहीं होता है. श्वेत प्रदर की शिकायत है. क्या करना चाहिए?
अकांक्षा, समस्तीपुर
आप प्रदांतक लौह दो-दो गोली दो बार तथा पेत्रगासव दो-दो चम्मच समान जल से सुबह-शाम लें. श्वेत प्रदर की तकलीफ दूर होगी और कमर दर्द भी ठीक हो जायेगा.
मैं 22 वर्षीय युवती हूं. मेरे पेंक्रियाज में पथरी है. मुझे डायबिटीज भी है. अंगरेजी दवा खाने से शूगर लेवल कम नहीं हो रहा है. कोई आयुर्वेदिक दवा बताएं.
अनिता, गया
आप पेट का अल्ट्रासाउंड करा लें. आप त्रिविक्रम रस व पाषाण भेद टेबलेट दो-दो गोली पानी से लें. शूगर के लिए शिला प्रमेह वटी दो-दो गोली लें. एक महीना खाने के बाद दोबारा जांच करा कर रिपोर्ट देखें.
मेरे पेट में हमेशा दर्द रहता है. पेट भी साफ नहीं होता है. खूब गैस बनती है. उल्टी जैसा महसूस होता है. क्या करूं?
परमजीत कौर, जादूगोड़ा, टाटा
आप पेट का अल्ट्रासाउंड कराएं. ऐसा लगता है कि आपकी पित्त की थैली में पथरी है. आप सुतशेखर रस एवं शंख वटी दो-दो गोली दो बार ठंडे पानी से लें. भोजन समय से किया करें.
मेरे पेशाब के साथ चिपचिपा पदार्थ निकलता है. ऐसा मालूम पड़ता है कि पेशाब के साथ धात निकल रहा है. इलाज बताएं.
सुधीर चंद्र झा, खूंटी, रांची
आप मसालेदार भोजन न खाएं. मांसाहारी भोजन से भी परहेज करें. आप चंद्रप्रभावटी दो-दो गोली तथा तारकेश्वर रस दो-दो गोली पानी के साथ लें. पेट को साफ रखें. यदि सही प्रकार से परहेज करेंगे, तो एक महीने में समस्या समाप्त हो जायेगी.