पिता का अधिक शुगर लेवल बच्चों में बढ़ाता है मोटापा
मोटापा आनुवंशिक रूप से किस प्रकार प्रभाव डालता है, इसके लिए लगातार रिसर्च हो रहे हैं. हाल ही में जर्मनी में मधुमक्खियों पर यह प्रयोग किया गया है. इसमें यह देखा गया है नर मधुमक्खी यदि शुगर का सेवन अधिक करता है, तो उसके बच्चों के जीन पर इसका प्रभाव पड़ता है. इससे बच्चों का […]
मोटापा आनुवंशिक रूप से किस प्रकार प्रभाव डालता है, इसके लिए लगातार रिसर्च हो रहे हैं. हाल ही में जर्मनी में मधुमक्खियों पर यह प्रयोग किया गया है. इसमें यह देखा गया है नर मधुमक्खी यदि शुगर का सेवन अधिक करता है, तो उसके बच्चों के जीन पर इसका प्रभाव पड़ता है. इससे बच्चों का वजन अधिक होता है. इस प्रभाव के प्रमाण चूहों और मनुष्यों में भी मिले हैं.
यह रिसर्च ‘सेल’ मैगजीन में प्रकाशित हुई है. इससे यह पता चलता है कि डायट से जीन किस प्रकार प्रभावित होता है और इससे आनेवाली पीढ़ियों पर भी प्रभाव पड़ता है. मधुमक्खियों के ऊपर ही यह प्रयोग इसलिए किया गया, क्योंकि वे जल्दी-जल्दी प्रजनन करती हैं. अत: इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि यदि बच्चों को अधिक वजन की समस्या से बचाना है, तो पिता को शुगर का सेवन कम करना चाहिए.