Loading election data...

धनिया के बीज का पानी सही रखता है कोलेस्ट्रॉल लेवल

ठंड में हरी धनिया पत्ती का लोग भोजन में कई प्रकार से उपयोग करते हैं. लेकिन घरेलू उपचार के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है. धनिया को ताजे छाछ में मिला कर पीने से बदहजमी, मितली, पेचिश और कोलाइटिस से राहत मिलती है. टायफायड होने पर हरी धनिया के पत्ताें का सेवन करने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:48 AM
ठंड में हरी धनिया पत्ती का लोग भोजन में कई प्रकार से उपयोग करते हैं. लेकिन घरेलू उपचार के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है.
धनिया को ताजे छाछ में मिला कर पीने से बदहजमी, मितली, पेचिश और कोलाइटिस से राहत मिलती है.
टायफायड होने पर हरी धनिया के पत्ताें का सेवन करने से लाभ मिलता है.
धनिया के सूखे बीजों को पानी में उबालें. इसे छान लें और ठंडा करें. इसके पानी को पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है.
एक चम्मच धनिया के जूस में थोड़ी हल्दी मिला के लगाने से मुंहासे ठीक होते हैं.
हरी धनिया, हरी मिर्च, कसा हुआ नारियल और अदरक की चटनी बना कर खाने से अपच के कारण पेट में होनेवाले दर्द से राहत मिलती है.
अधिक मासिक धर्म आने पर छह ग्राम धनिया के बीज को आधा लीटर पानी में उबालें. पानी आधा होने पर थोड़ा शक्कर मिला कर गरम पीएं. लाभ होगा. आधे गिलास पानी में दो चम्मच धनिया डाल कर पीने से पेट दर्द दूर होता है.

Next Article

Exit mobile version