ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी भ्रांतियां और उनकी सच्‍चाई

भ्रांति : उम्र बढ़ने पर ब्रेस्ट कैंसर होता है. सच्चाई : यह सच है कि उम्र बढ़ने पर ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है, लेकिन यह किसी भी उम्र में हो सकता है. भ्रांति : परिवार में किसी को पहले ब्रेस्ट कैंसर नहीं हुआ है, अत: मुङो नहीं होगा. सच्‍चाई : वास्तव में ब्रेस्ट कैंसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 11:44 AM
भ्रांति : उम्र बढ़ने पर ब्रेस्ट कैंसर होता है.
सच्चाई : यह सच है कि उम्र बढ़ने पर ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है, लेकिन यह किसी भी उम्र में हो सकता है.
भ्रांति : परिवार में किसी को पहले ब्रेस्ट कैंसर नहीं हुआ है, अत: मुङो नहीं होगा.
सच्‍चाई : वास्तव में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित अधिकतर महिलाओं के परिवार में कैंसर का कोई इतिहास नहीं होता है. हां, यदि परिवार में किसी को यह है तो इसका खतरा बढ़ जाता है.
भ्रांति : ब्रेस्ट कैंसर होने पर इसके कई लक्षण प्रकट होते हैं.
सच्‍चाई : इस रोग के हो जाने पर इसके कुछ ज्ञात लक्षण ही नजर आते हैं. अधिकतर महिलाओं में तो इसके शुरुआती लक्षण भी नजर नहीं आते हैं.
भ्रांति : ब्रेस्ट कैंसर रोका जा सकता है.
सच्‍चाई : कुछ दवाएं (एंटीएस्ट्रोजेन) जैसे-टेमोक्सिफेन आदि कुछ महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करते हैं. लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के होने का कारण अज्ञात होने के कारण इसके खतरे को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता है. इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका शुरुआत में ही इसका पता चलना और उचित इलाज होना है.
भ्रांति : ब्रेस्ट फीडिंग से खतरा बढ़ता है.
सच्‍चाई : इससे खतरा घटता है.

Next Article

Exit mobile version