टूटे दिल को जुड़ने में लगता है तीन महीने का वक्‍त

लंदन : वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि प्रेम संबंध टूटने के बाद उससे उबरने में करीब तीन महीने का समय लगता है. ‘जर्नल आफ पाजीटिव साइकोलाजी’ के एक अध्ययन में पाया गया कि ‘ब्रेकअप’ होने के 11 हफ्तों बाद 71 प्रतिभागी अपने रिश्ते के बारे में सकारात्मक तरीके से बताने की स्थिति में आए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 2:13 AM

लंदन : वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि प्रेम संबंध टूटने के बाद उससे उबरने में करीब तीन महीने का समय लगता है. ‘जर्नल आफ पाजीटिव साइकोलाजी’ के एक अध्ययन में पाया गया कि ‘ब्रेकअप’ होने के 11 हफ्तों बाद 71 प्रतिभागी अपने रिश्ते के बारे में सकारात्मक तरीके से बताने की स्थिति में आए.

वे ‘मैंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा’ ‘मैं एक व्यक्ति के रुप में बेहतर हुआ हूं’ और ‘मैं अब ज्यादा लक्ष्योन्मुखी हूं’ जैसी सकारात्मक बातों पर सहमत हुए. ‘एलीट डेली’ ने खबर दी कि इस अध्ययन के तहत 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के बीच के विश्वविद्यालय के उन 1404 छात्रों पर आनलाइन सर्वेक्षण किया गया जिनका बीते 12 महीनों में कोई महत्वपूर्ण रिश्ता टूटा हो.

एक पहले की अध्ययन में बताया गया था कि जब अप्रत्याशित तौर पर किसी को अस्वीकार किया जाता है तो उसके दिल की धडकनें धीमी पड जाती हैं.

Next Article

Exit mobile version