प्लास्टिक सजर्री से ठीक होंगे झुलसने के निशान
सोरायसिस के कारण शरीर पर दाग-धब्बे हो गये हैं. क्या प्लास्टिक सर्जरी से यह ठीक हो सकता है? कितना खर्च आयेगा? अंशु कुमारी, रांची सोरायसिस में प्लास्टिक या कॉस्मेटिक सजर्री उचित नहीं होगा, क्योंकि इससे रोग बढ़ने की संभावना अधिक है. सलाह है कि आप त्वचा विशेषज्ञ से मिलकर क्रीम अथवा लोशन का इस्तेमाल करें. […]
सोरायसिस के कारण शरीर पर दाग-धब्बे हो गये हैं. क्या प्लास्टिक सर्जरी से यह ठीक हो सकता है? कितना खर्च आयेगा?
अंशु कुमारी, रांची
सोरायसिस में प्लास्टिक या कॉस्मेटिक सजर्री उचित नहीं होगा, क्योंकि इससे रोग बढ़ने की संभावना अधिक है. सलाह है कि आप त्वचा विशेषज्ञ से मिलकर क्रीम अथवा लोशन का इस्तेमाल करें.
दुर्घटना में मेरा बायां हाथ झुलस गया था. हाथ के बड़े हिस्से पर झुलसने का निशान है. यह प्लास्टिक सर्जरी से ठीक होगा? रंजन गुप्ता, हाजीपुर
जले और झुलसे हुए निशान की प्लास्टिक सजर्री हो सकती है. इसमें भी कई विकल्प हमारे पास हैं. आपके लिए कौन विकल्प सही रहेगा, वह देखने के बाद ही बताया जा सकता है. निराश होने की जरूरत नहीं.
मैंने सुना है कि नाक की सर्जरी करा कर इसे सुंदर बनाया जा सकता है. क्या यह हर कोई करवा सकता है?
नूतन राज (28 वर्ष), देवघर
नाक की सौंदर्यीकरण के लिए प्लास्टिक सजर्री आज काफी प्रचलित है. इसके लिए खास उपकरण की जरूरत नहीं होती. मगर साथ ही चेहरे की बनावट, नाक का आकार और हड्डियों के समीकरण का ध्यान रखना होता है. खर्च करीब 90 हजार रुपये है.
मैं ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराना चाहती हूं. प्रक्रिया की पूरी जानकारी दें.
निकिता (35 वर्ष), पटना
इसमें सजर्री द्वारा सिलिकॉन को ब्रेस्ट के अंदर डाला जाता है. सिलिकॉन ऐसे तत्वों से बना होता है, जो शरीर को हानि नहीं करता. यह सजर्री बहुत ही प्रचलित है और इसमें खतरा नहीं. बच्चे को दूध पिलाने में या किसी और तरह की असुविधा नहीं होती.
चार साल की भतीजी के होठ बचपन से ही कटे हैं. क्या सर्जरी से ठीक होगी?
वीरेंद्र सिंह, बेगूसराय जन्म से होठ कटे हुए हों, तो वह प्लास्टिक सजर्री से पूरी तरह ठीक हो सकते हैं.