25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीम के तेल से दूर होगी लाल दाने की समस्या

ठंड में स्केबीज (लाल दाने) की समस्या आम है. यह रोग इस मौसम में साफ-सफाई की कमी से होता है. त्वचा पर लाल-लाल दाने निकल जाते हैं और उनमें तेज खुजली होती है. प्रस्तुत हैं बचाव के कुछ आसान उपाय. – एक-एक चम्मच टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल मिला कर प्रभावित स्थान पर लगाएं. […]

ठंड में स्केबीज (लाल दाने) की समस्या आम है. यह रोग इस मौसम में साफ-सफाई की कमी से होता है. त्वचा पर लाल-लाल दाने निकल जाते हैं और उनमें तेज खुजली होती है. प्रस्तुत हैं बचाव के कुछ आसान उपाय.
– एक-एक चम्मच टी ट्री ऑयल और ऑलिव ऑयल मिला कर प्रभावित स्थान पर लगाएं. दो-तीन सप्ताह में यह ठीक हो जायेगा. गर्भवती इसे न लगाएं.
– शुद्ध नीम के तेल को प्रभावित त्वचा पर लगाएं. रोग ठीक हो जायेगा.
– प्रभावित त्वचा को धोकर नीम की पत्तियों को पीस कर लगाएं और सूखने दें.
– एक कप पानी में नीम की पत्तियों को उबालें और रोज पीएं.
– 10-12 बूंद टी ट्री ऑयल को नहाने के पानी मिलाएं और उस पानी से नहाएं.
– एक चम्मच हल्दी में कुछ बूंद नीबू का रस मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बनाएं. लगा कर सूखने दें, फिर धो लें.
– बराबर मात्र में पानी और सिरका लें. इस मिश्रण को रुई से त्वचा पर लगाएं. कुछ मिनट के बाद इसे धो लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें