19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के घुटने फूल गये हैं व दर्द है

ठंड में नाक से पानी गिरने तथा सांस फूलने की समस्या सताती है. रात में परेशानी काफी बढ़ जाती है. कभी ऑक्सीजन भी लगाना पड़ता है. आयुर्वेदिक उपाय बताएं. रितेश बिंद, टाटा आपको दमा की शिकायत है. आप किसी आयुर्वेद चिकित्सक से मिलकर पूराइलाज कराएं. ठंड से बचें तथा केला, दही, कोल्ड ड्रिंक आदि का […]

ठंड में नाक से पानी गिरने तथा सांस फूलने की समस्या सताती है. रात में परेशानी काफी बढ़ जाती है. कभी ऑक्सीजन भी लगाना पड़ता है. आयुर्वेदिक उपाय बताएं.

रितेश बिंद, टाटा
आपको दमा की शिकायत है. आप किसी आयुर्वेद चिकित्सक से मिलकर पूराइलाज कराएं. ठंड से बचें तथा केला, दही, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन न करें. तब तक आप श्वास-कास चिंतामणि रस-1 गोली दो बार मधु से लें. राहत होगी.
कमर में दर्द रहता है. दर्द कमर से शुरू होकर दोनों पैर में पहुंच जाता है. कुछ दूर चलने पर दर्द बढ़ जाता है. एमआरआइ करा चुका हूं. डॉक्टर ऑपरेशन कराने को कहते हैं, क्या करूं?
विनोद मुंडा, राजगंज
आप अपना सारा जांच रिपोर्ट हमें भेज दें. आप भारी समान न उठाएं, अधिक न चलें. आराम करें. आप महायोगराज गुगुल दो-दो गोली तथा एकांगवीर रस दो-दो गोली महारसनादि काढ़ा के साथ लें. फिर चिकित्सक से मिल कर इलाज कराएं.
मेरी मां की उम्र 60 वर्ष है. उनके दोनों घुटने में दर्द है. घुटने फूल गये हैं. अभी काफी परेशानी बढ़ गयी.
रोहित, भागलपुर
आप मां के घुटनों का एक्स-रे कराकर हमें रिपोर्ट भेज दें. तब तक सिंहनाद गुगुल दो-दो गोली तथा आम वाता की रस दो-दो गोली गुनगुने पानी से लें. वैसे पंचकर्म कराने से आपके माता जी को काफी लाभ मिल जायेगा.
मैं 17 वर्ष की हूं. मेरे चेहरे पर पिंपल निकल गये हैं. कई तरह की क्रीम लगा चुकी हूं पर यह ठीक नहीं हो रहा. आप कोई असरदार उपाय बताएं.
रीता, फतुआ
सबसे पहले आप मसालेदार भोजन बंद कर दें और पेट को साफ रखें. कैशोर वटी तथा आरोग्यवर्धनी वटी दो-दो गोली दो बार पानी से लें, लाभ मिलेगा.
अचानक मेरी धड़कन बढ़ जाती है. लेट जाने पर शांति मिलती है. मैं ब्लड प्रेशर की दवा बहुत दिन से ले रहा हूं. अभी दवा छोड़ दिया है. मुङो क्या करना चाहिए?
बिक्रम सिंह, पटना सिटी
बेहतर होगा कि आप किसी कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क कर इलाज कराएं. साथ में अजरुनारिष्ट एवं अश्वगंधारिष्ट दो-दो चम्मच समान जल से लें. आपकी समस्या दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें