23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को लगातार आती है खांसी

मेरी मां को भूलने की बीमारी है. उनकी उम्र करीब 61 वर्ष है. बीमारी बढ़ती जा रही है. कई बार तो हमलोगों को भी वह नहीं पहचान पाती हैं, किंतु कुछ देर बाद फिर सब ठीक हो जाता है. डॉक्टर इसे डिमेंसिया रोग बताते हैं. अब मैं क्या करूं? बुधराम भुंडा, रांची आप किसी न्यूरो […]

मेरी मां को भूलने की बीमारी है. उनकी उम्र करीब 61 वर्ष है. बीमारी बढ़ती जा रही है. कई बार तो हमलोगों को भी वह नहीं पहचान पाती हैं, किंतु कुछ देर बाद फिर सब ठीक हो जाता है. डॉक्टर इसे डिमेंसिया रोग बताते हैं. अब मैं क्या करूं?
बुधराम भुंडा, रांची
आप किसी न्यूरो विशेषज्ञ से संपर्क कर इलाज कराएं. ब्राrी वटी व स्मृति सागर रस 1-1 गोली दो बार पानी से दें.
मेरी त्वचा पर काले-काले दाग हो रहे हैं. स्किन के डॉक्टर से दिखाया था, किंतु लाभ नहीं हो रहा है, क्या करें?
दीपक प्रकाश, धनबाद
आप प्रतिदिन हरिद्राखंड आधा-आधा चम्मच दो बार पानी से लें तथा आरोग्य वर्धनी वटी दो-दो गोली दो बार लें. लाभ मिलेगा.
मेरे बेटे को लगातार खांसी होती है. उसकी उम्र आठ वर्ष है. प्रत्येक माह में उसे डॉक्टर से दिखाना पड़ता है. कोई असरदार आयुर्वेदिक दवा बताएं.
रेखा मुखर्जी, रांची
आप अपने बच्चे को सितोपलादि चूर्ण आधा-आधा चम्मच दो बार शहद के साथ दें तथा दक्षारिष्ट एक-एक चम्मच दो बार समान जल से दें, लाभ मिलेगा. दवा कम-से-कम तीन माह अवश्य दें. काफी लाभ मिलेगा.
मुङो पुराना कब्ज है. बार-बार कब्ज की दवा लेनी पड़ती है, किंतु यह रोग ठीक नहीं हो रहा है. आप कोई उपाय बताएं.
उत्तम सहाय (38 वर्ष), पटना
आप अभ्यारिष्ट दो-दो चम्मच दो बार समान जल से लें तथा रात में हरड़ चूर्ण एक चम्मच हल्के गरम पानी से लें. खाना में शाकाहारी ही खाएं और फल-सलाद आदि अधिक मात्र में लें.
मेरे चेहरे पर बहुत फुंसियां हैं. ललाट पर भी फुंसिया हैं, ये कैसे दूर होंगी?
विनोद कुमार (17 वर्ष), झरिया
आप नीम कैप्सूल दो-दो सुबह-शाम लें. पेट को साफ रखें. बीमारी ठीक हो जायेगी.
मेरे शरीर के सारे जोड़ों में दर्द रहता है. ऐसा 15 वर्षो से है. बहुत इलाज कराया. स्टेरायड भी चल रहा है. अब तो हाथ की अंगुलियां भी ठंडी हो गयी हैं. मेरी तकलीफ को दूर करने का उपाय बताएं.
सगुना कर्मकार (58 वर्ष), गया
आपको रूमेटायड आर्थराइटिस है. आप महाविधवासन रस 1-1 गोली दो बार तथा महायोगराज गोल्ड टेबलेट 2-2 गोली लें. साथ में महारसनादी काढ़ा 2-2 चम्मच समान जल से लें. इससे आराम मिलेगा. ठंड से अपना बचाव करें. कोई भी ठंडी चीज खाना इस रोग को बढ़ाता है.
डॉ कमलेश प्रसाद
आयुर्वेद विशेषज्ञ
नागरमल मोदी सेवा सदन राज अस्पताल, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें