वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाएं कुछ ऐसे

वेलेंटाइन डे यानी इजहार-ए-मोहब्बत का दिन. इस दिन, लड़कियां खासतौर पर अपने लुक और मेकअप को लेकर ज्यादा ही कांशस हो जाती हैं. ऐसे में इस साल आपका वेलेंटाइन डे बने सदा-सदा के लिए यादगार, इसके लिए ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बता रही हैं कुछ टिप्स.. भारती तनेजा निदेशक, एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 12:25 PM
वेलेंटाइन डे यानी इजहार-ए-मोहब्बत का दिन. इस दिन, लड़कियां खासतौर पर अपने लुक और मेकअप को लेकर ज्यादा ही कांशस हो जाती हैं. ऐसे में इस साल आपका वेलेंटाइन डे बने सदा-सदा के लिए यादगार, इसके लिए ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बता रही हैं कुछ टिप्स..
भारती तनेजा
निदेशक, एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी
– बसंती हवाओं के इस मौसम में अपने चेहरे की ताजगी और कोमलता बनाये रखने के लिए बीबी क्रीम या फिर टिंटिड मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन को इंस्टेंट इवन लुक देंगे. साथ ही इसके भीतर शामिल मॉश्चराइजिंग एलीमेंट्स त्वचा को मॉश्चराइज भी करेंगे. अगर स्किन पर मार्क्‍स या अंडरआइ डार्क सर्कल हैं, तो उसे पहले क्रीम बेस्ड कंसीलर से कंसील कर लें.
– फूलोंवाले इस मौसम का रंग आपके गालों पर नजर आये, इसके लिए पिंक या पीच शेड के ब्लशऑन को अच्छे से ब्लेंड करके अपने चीकबोंस पर लगाएं. त्वचा यदि रूखी है, तो पाउडर की बजाय क्रीमी ब्लशऑन का प्रयोग करें.
– जब मौका हो नजाकत का और दस्तूर हो रंगीन, तो आपकी आंखों पर भी इसकी झलक दिखनी चाहिए. दिन में डेट हो, तो लाइट शेड्स का इस्तेमाल करें. अपनी आंखों पर ड्रेस से मैचिंग लाइट शेड लगाएं. वैसे अधिकतर लोग इस दिन रेड, पिंक या ऑरेंज से मिलते-जुलते शेड्स पहनते हैं. ऐसे में आप अपनी आंखों पर सॉफ्ट व रोमांटिक लुक को क्रिएट करने के लिए पिंक या पीच कलर का आइशैडो लगा सकती हैं. इन दिनों मैटेलिक बेस्ड कलर लाइनर ट्रेंड में हैं. जैसे एमरल्ड ग्रीन, इलेक्ट्रिक ब्लू, कॉपर, टरक्वॉइश ब्लू आदि. अपनी आखों को डिफाइन करने के लिए आप इन शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.
– अगर आप शाम के वक्त जा रही हैं तो आंखों के इनर कॉर्नर पर अपने ऑउटफिट से मैच करता शेड लगाएं और ऑउटर साइड पर ब्लैक शेड लगाकर मर्ज कर लें. ऐसा करने से आपकी आंखों पर सॉफ्ट स्मोकी लुक नजर आयेगा. अपनी आखों के शेप को डिफाइन करने के लिए अपरलिड पर जेट ब्लैक जैल लाइनर लगाएं और आइब्रोज के नीचे क्रीम शेड से हाइलाइट कर लें. वक्त चाहें दिन का हो या रात का कजरारी आंखें हर पल खूबसूरत दिखती हैं. वॉटरलाइन पर बोल्ड स्मज काजल और पलकों पर मस्कारा के कोट्स लगाकर अपने आइ मेकअप को कंप्लीट लुक दें.
– लिप्स पर वार्म शेड्स जैसे बबलगम पिंक, लाइट कोरल, पीच या फिर लाइट ब्राउन शेड का ग्लॉस लगा सकती हैं. वैसे इस दिन रेड कलर का खुमार चारों ओर छाया होता है. ऐसे में आप चाहें तो स्मोकी लुक के संग अपनी ड्रेस के मुताबिक रेड, ऑरेंज या फ्यूशिया शेड की लिपस्टिक भी लगा सकती हैं.
– सॉफ्ट कलर्स हमेशा से ही रोमांटिक लुक देते हैं. ऐसे में आप चाहें तो इस दिन अपने बालों में टॉग्स करवा कर उन्हें खुला छोड़ सकती हैं या फिर हाफ टाइ भी कर सकती हैं. लेकिन यदि आप स्ट्रेट बालों के साथ फैशनेबल और सेक्सी लुक चाहती हैं, तो फ्रंट से कुछ स्टाइलिंग जैसे फ्रेंच चोटी, वॉटरफॉल ब्रेड बनाकर पीछे के बालों को खुला छोड़ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version