Loading election data...

रंग-बिरंगी सजावट से करें होली का स्वागत

रंगों के त्योहार होली में भला आपके घर की सजावट बेरंग कैसे रह सकती है. यदि आप अपने घर को इस त्योहार के रंग में रंगना चाहती हैं, तो कुछ उपायों को अपना कर घर की सजावट में रंगों को शामिल कर सकती हैं. होली के रंग में सराबोर होने के बाद अधिकतर लोग शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 1:06 AM

रंगों के त्योहार होली में भला आपके घर की सजावट बेरंग कैसे रह सकती है. यदि आप अपने घर को इस त्योहार के रंग में रंगना चाहती हैं, तो कुछ उपायों को अपना कर घर की सजावट में रंगों को शामिल कर सकती हैं.

होली के रंग में सराबोर होने के बाद अधिकतर लोग शाम के वक्त ही अपने करीबियों व दोस्तों के यहां इस पर्व की खुशियां बांटने जाते हैं. ऐसे में यदि आपके घर की सजावट मेहमानों को इस पर्व का एहसास दिलाये तो कहना ही क्या. घर आनेवाले मेहमान आपके हुनर की तारीफ करने से खुद हो रोक नहीं पायेंगे. तो आइए जानते हैं कैसे बन सकती हैं आप मेहमानों की इस तारीफ की हकदार..

रंग-बिरंगे हों चादर व परदे

घर की सजावट में होली के रंगों को शामिल करने का सबसे आसान तरीका रंगीन चादर, कुशंस व परदों का प्रयोग करना है. इस दिन बिस्तर पर सादे चादर की बजाय रंग-बिरंगी चटक रंग की चादर बिछाएं. इन दिनों जयपुरी प्रिंट्स व वर्क की चादर आसानी से मिल जाती हैं. गेस्ट रूम को रंगीन लुक देने के लिए सादे पिलो व कुशन कवर को बदल कर इनकी जगह पीले, लाल, हरे, बैंगनी जैसे चटक रंगों के कवर चढ़ा दें. बेहतर होगा कि कुशन या पिलो के लिए आप हल्के फैब्रिक वाले कवर का प्रयोग करें. होली के बाद मौसम गरम होना शुरू हो जाता है. ऐसे में हल्के फैब्रिक के कवर खूबसूरती के साथ गरमी के मौसम में आपकी आंखों को राहत देंगे. वहीं रंगीन और खूबसूरत परदे मिनटों में आपके कमरे की काया बदल देंगे. एक ही रंग की बजाय अलग-अलग रंगों के परदे लगाना और भी अच्छा रहेगा.

अलग अंदाज में सजाएं सेंटर टेबल

होली के दिन सेंट्रल और डाइनिंग टेबल की सजावट खास मायने रखती है. चूंकि इस दिन खाने, खिलाने का दिन होता है. तो कोशिश करें कि अपने सेंट्रल टेबल पर अधिक चीजें न रखें. वहां खूबसूरत से डिश में सौंफ, पान, सुपारी, मीठी सुपारी जैसी चीजें सजा दें. आप चाहें तो सेंटर टेबल पर रंगीन फूलों का गुलदस्ता भी सजा सकती हैं. वहीं फूलों के साथ एक ट्रे में लाल, पीले व हरे रंग के गुलाल सजा कर सेंटर टेबल पर रख सकती हैं, ताकि होली की बधाई देने आये मेहमानों का स्वागत आप गुङिाया से मुंह मीठा करके और गुलाल का टीका लगा कर कर सकें.

डाइनिंग टेबल

इस दिन अधिकतर मेहमानों को आप डाइनिंग टेबल पर आने का न्योता जरूर देंगे. इसलिए डाइनिंग टेबल पर कोशिश हो कि बड़े-बड़े बर्तन न रखे जाएं. अपने सारे पकवानों को खूबसूरत सर्विग डिश में सजा कर परोसें. अगर डाइनिंग टेबल कांच का है तो उस पर एक ट्रांसपेरेंट कवर बिछा दें. कोशिश करें कि डाइनिंग टेबल पर गुलाल न रखें. चूंकि अगर गुलाल व्यंजनों में घुल जायेगा तो खाने का स्वाद बिगड़ सकता है. आप चाहें तो एक शीशे के बाउल में ताजे फूल पानी में डाल कर डाइनिंग टेबल के बीच में रख दें. व्यंजनों के आधार व आकार को ध्यान में रखते हुए सर्विग डिश निकालें. इससे न सिर्फ व्यंजन खूबसूरत दिखेंगे, बल्कि मेहमान हर व्यंजन का स्वाद चख पायेंगे.

कालीन की जगह चटाई

इन दिनों बाजार में खूबसूरत डिजाइनर चटाई उपलब्ध हैं. यह चटाईयां हर रंग में उपलब्ध हैं, यह देखने में भी खूबसूरत लगती हैं और कालीन को टक्कर देती हैं. अगर आप हर दिन कालीन बिछा कर रखती हैं. तब भी होली वाले दिन कालीन को हटा कर चटाईयां बिछाएं. चूंकि चटाईयों पर गुलाल या रंग लगेंगे भी तो आसानी से झड़ जायेंगे. जबकि कालीन में रंग चिपक सकते हैं और आपको उन्हें हटाने में भी परेशानी होगी. फिर भी आप त्योहार के इस मौके पर इंटीरियर से जुड़ी कोई चीज खरीदने के मूड में हैं, तो मॉडर्न दिखनेवाले चटक रंगों के हैवी पाइल के एक्रोलिक कारपेट ले सकती हैं, जो होली की सजावट में बेहद सुंदर दिखेंगे.

डोरमेट

होली के दिन इन बातों का खास ख्याल रखें. कई लोग इस दिन नये डोरमेट नहीं लगाते. उन्हें लगता है कि डोरमेट गंदे हो जायेंगे. जबकि घर को खूबसूरत दिखाने का यही दिन होता है. चूंकि इसी दिन मेहमान सबसे अधिक घर पर आते हैं. सो, आप एक नया डोरमेट जरूर खरीदें और घर के हर दरवाजे पर उसे बिछाएं. डोरमेट घर के चादर व कुशन के अंदाज से मेल खाता हो. मिक्समैच अच्छा नहीं लगेगा.

सुगंधित रुम

इस दिन घर में डिफ्यूजर का इस्तेमाल जरूर करें. घर के किसी कोने में डिफ्यूजर जला कर छोड़ दें. इससे घर सुगंधित होता रहेगा. लेमन ग्रास की महक वाले ऑयल का इस्तेमाल करें. इससे घर खुशबूदार भी हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version