हरसिंगार के पत्तों का रस पीने से दूर होता है बुखार

बुखार कोई रोग नहीं है. यह केवल रोग का एक लक्षण है. किसी भी प्रकार के संक्र मण की यह शरीर द्वारा दी गई प्रतिक्रि या है. बढ़ता हुआ बुखार रोग की गंभीरता के स्तर की ओर संकेत करता है. इस मौसम में बुखार होना आम समस्या है. आइये जानते हैं बुखार को दूर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 11:43 AM
बुखार कोई रोग नहीं है. यह केवल रोग का एक लक्षण है. किसी भी प्रकार के संक्र मण की यह शरीर द्वारा दी गई प्रतिक्रि या है. बढ़ता हुआ बुखार रोग की गंभीरता के स्तर की ओर संकेत करता है. इस मौसम में बुखार होना आम समस्या है. आइये जानते हैं बुखार को दूर करने के घरेलू उपाय :
– अजवाइन, पीपल, अडूसा के पत्ते तथा पोस्तादाना लेकर इनका क्वाथ बनाएं. इसे पीने से खांसी, सांस रोग तथा बुखार दूर होता है.
– तेज बुखार होने पर कच्चे आलू के टुकड़े को रोगी के तलवे व हथेली में रगड़ें.
– एक गिलास पानी में दो तेजपत्ते 12 करीपत्ते डाल दें और थोड़ा गुड़ डाल कर खौला लें. आधा रह जाने पर छानें थोड़ा-थोड़ा पिलाएं. लाभ मिलेगा.
– बेल के शरबत को थोड़ा-थोड़ा पिलाने पर बुखार में आराम मिलता है.
– आधा चम्मच मेथी के बीज को उबाल लें. इसे शहद मिला कर ले सकते हैं.
– नीबूघास, शहद और पानी के मिश्रण को बुखार में लेने से तुरंत आराम मिलेगा.
– तुलसी, मुलैठी, गाजवां, शहद और मिश्री को पानी में मिला कर काढ़ा बनाएं और पीएं. इससे जुकाम और बुखार दोनों दूर हो जाते हैं.
– हरसिंगार के पत्ते को पीस के गरम पानी में पीने से बुखार ठीक होता है.

Next Article

Exit mobile version