25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को हो जायेगा कमरे से प्यार

बच्चे घर की रौनक होते हैं. ऐसे में हर माता-पिता उनके कमरे को खास अंदाज में सजाना चाहते हैं. बच्चों की पसंद के ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि आप किस तरह उनके कमरे को नया रंग रुप दे सकते हैं.. – सबसे पहले बात करते हैं कमरे के रंगों की. रंग पसंद […]

बच्चे घर की रौनक होते हैं. ऐसे में हर माता-पिता उनके कमरे को खास अंदाज में सजाना चाहते हैं. बच्चों की पसंद के ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि आप किस तरह उनके कमरे को नया रंग रुप दे सकते हैं..

– सबसे पहले बात करते हैं कमरे के रंगों की. रंग पसंद करते वक्त ऐसा रंग चुनें जो ताजगीभरा एहसास दिलाये. नारंगी, पीला और लाल रंग अच्छा होता है. दीवार का रंग मूड को बेहतर बनाने का भी काम करता है. ये रंग आपके बच्चों में एक सकारात्मकता का संचार करेंगे.

– दीवारों को बच्चों के पसंदीदा काटरून से भी सजा सकते हैं, जिससे आपके बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहेगी. इसके अलावा आप जानवरों की तस्वीरों को भी दीवारों पर बनवा सकते हैं. इन दिनों वॉल डेकोर आयट्म्स में जानवरों की रंग-बिरंगी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.

– बच्चों के स्टडी रूम में लाइट की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे पूरा कमरा चमक उठे. कम रौशनी वाले कमरे में पढ़ाई करने से आंखों पर बुरा असर पड़ता है, इसलिए दो लाइटों का विकल्प रखें, जिससे आपका बच्च अपनी जरूरत के अनुसार उनका इस्तेमाल कर सकें.

– बच्चों के बेड़ रूम को अगर आप कुछ अलग ढंग से सजाना चाहती हैं तो बोट के आकार का बेड या फिर कार की डिजाइन वाला बेड बनवा सकती हैं. अगर आप कम बजट में कुछ अलग करने के मूड में हैं तो अपने बच्चों के बेड को टेंटनुमा शेप देने की कोशिश करें. बस बेड के ऊपर साइड में उसे किसी कपड़े से इस अंदाज में ढंक दें कि वह एक टैंट जैसा दिखने लगे.

अगर आपके बच्चे के कमरे में ज्यादा जगह है तो आप एक छोटा-सा टैंट लगाकर उसके खिलौने को वहां रख सकती हैं. यह कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को अपने खिलौने एक ही जगह पर रखने के लिए प्रेरित करेगा.

– बेडशीट में आप उनके पसंदीदा काटरून किरदारों के अलावा अलग-अलग रंगों को इस्तेमाल कर सकती हैं. सिंड्रेला से लेकर रेसरकार तक हर कुछ आप ट्राइ कर सकती हैं. चाहें तो अपनी रचनात्मकता से कमरे को किसी थीम के अनुसार भी सजा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें