कूल और बिंदास है स्नीकर्स का अंदाज

क्या आप किसी ऐसे फुटवियर को अपनाना चाहती हैं, जो आपके पैरों को सुरक्षा भी दे और फैशन की रेस में आपको आगे भी रखे? यदि ऐसा है तो स्नीकर्स का फैशन आपकी इस डिमांड को बखूबी पूरा करता है.रंगीन और स्टाइलिश अंदाज के ये स्नीकर्स आपके लुक को तो कंप्लीट करते ही हैं, साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 11:42 AM
क्या आप किसी ऐसे फुटवियर को अपनाना चाहती हैं, जो आपके पैरों को सुरक्षा भी दे और फैशन की रेस में आपको आगे भी रखे? यदि ऐसा है तो स्नीकर्स का फैशन आपकी इस डिमांड को बखूबी पूरा करता है.रंगीन और स्टाइलिश अंदाज के ये स्नीकर्स आपके लुक को तो कंप्लीट करते ही हैं, साथ ही आपके पैरों को आराम भी देते हैं. आइए डालते हैं एक नजर स्नीकर्स की वैराइटी और इन्हें कैरी करने के तरीकों पर..
गर्मियों के इस मौसम में स्नीकर्स का फैशन ट्रेंड सभी को लुभा रहा है. स्नीकर्स ऐसे फुटवियर हैं, जो स्पोर्ट्स या किसी तरह की फिजिकल एक्सरसाइज के लिए डिजाइन किये जाते हैं, लेकिन फैशन के इस दौर में इन फुटवियर्स में भी काफी फेरबदल कर दिया गया है. कल तक बोरिंग काले और भूरे रंग में नजर आने वाले स्नीकर्स अब कलरफुल हो गये हैं.
रंगीन हो जाने के साथ-साथ इनका प्रिंटेड हो जाना युवा वर्ग को और भी अपील कर रहा है. इन दिनों यंगस्टर्स के बीच स्नीकर्स का खासा क्रेज है. खासतौर से युवतियां को ये फैशनेबल, स्टाइलिश और फंकी लुक के साथ कम्फर्टेबल फील भी देते हैं. बॉलीवुड सेलीब्रिटिज की भी यह पहली पसंद है.
आलिया भट्ट से लेकर कंगना तक इन दिनों अपने समर लुक को डिफाइन करने के लिए स्नीकर्स का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं.
गर्मियों के इस सीजन के लिए स्नीकर्स से अधिक कम्फर्टेबल कोई और फुटवियर नहीं हैं. यह धूप और धूल से हमारे पांव को सुरक्षित रखने के साथ बेहद आरामदेय भी हैं. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में अगर फैशन स्टेटमेंट आरामदायक भी हों, तो कहना ही क्या. गर्मियों के इस मौसम में अपने कपड़ों के साथ आप स्नीकर्स मैच कर खुद को एक अलग ही लुक दे सकती हैं.
स्नीकर्स अब सिर्फ सफेद, काले या भूरे रंग तक सीमित नहीं रह गये हैं, अब स्नीकर्स आ गये हैं रंग-बिरंगे कलेवर में. चाहें तो एक रंग के लीजिए या मल्टी कलर में. स्नीकर्स के लुक की बात करें तो सेमी-फॉर्मल लुक वाले स्नीकर्स की इन दिनों मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है. लेदर या स्वेड में फ्लैट सोल वाले स्नीकर्स लुक में लोफर्स की तरह दिखते हैं .यदि कैजुअल लुक की बात करें तो वेज हील्स वाले स्नीकर्स भी बाजार में मिल रहे हैं.
लांग ड्रेस, स्कर्ट से लेकर डंगरी तक सभी में आप स्नीकर्स को अपना सकती हैं. इस लुक में आप सफेद रंग के स्नीकर्स पहन सकती हैं. यह आपको बहुत ही कूल लुक देते हैं. रंग-बिरंगे स्नीकर्स को यदि आप एंकल लेंथ पैंट या डेनिम के साथ पहनेंगी तो यह जबरदस्त सेमी-फॉर्मल लुक देंगे. चिक लुक के लिए रंग-बिरंगे लेस वाले स्नीकर्स पहन सकती हैं.
फ्लैट सोल वाले स्नीकर्स को शार्ट्स या पेंसिल फिट डेनिम के साथ पहनें. लॉग ड्रेस में आप प्रिंटेड स्नीकर्स को अपने लुक में शामिल कर सकती हैं. शॉट्स के साथ कलरफुल स्नीकर्स कमाल के दिखतेहैं. इतना ही नहीं, आप फंकी प्रिंट्स वाले पैंट्स के साथ स्नीकर्स को मैच करके पहन सकती हैं. यूं तो स्नीकर्स कई तरह के फैब्रिक में उपलब्ध हैं, लेकिन कैनवस, डेनिम, लेदर और वेलवेट के स्नीकर्स की डिमांड ज्यादा है. ये न केवल कैजुअल लुक देते हैं, बल्कि स्टाइलिश भी दिखते हैं.
रोजाना पहनने के लिए आपको फ्लैट सोल और पतले कुशन वाले स्नीकर्स का चयन करना चाहिए. स्नीकर्स और दूसरे जूतों में फर्क यह है कि आप इन्हें बिना जुराबों के भी पहन सकती हैं, लेकिन यदि आप जुराबे पहनना चाहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि स्नीकर्स से मेल खाते जुराब ही पहनें. ये आपके जुराबों को ज्यादा हाइलाइट नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version