11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवरने का बदल गया है अंदाज

समर-स्प्रिंग कलेक्शन के आते ही मेकअप के पुराने ट्रेंड को अलविदा कहने का वक्त आ जाता है, क्योंकि गरमी के मौसम में पुराने फैशन व मेकअप रूल्स नहीं चलते. मौसम के अनुसार मेकअप ट्रेंड में आये परिवर्तनों के बारे में बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा.. इन दिनों मिनिमल मेकअप के साथ स्पॉटलेस व […]

समर-स्प्रिंग कलेक्शन के आते ही मेकअप के पुराने ट्रेंड को अलविदा कहने का वक्त आ जाता है, क्योंकि गरमी के मौसम में पुराने फैशन व मेकअप रूल्स नहीं चलते. मौसम के अनुसार मेकअप ट्रेंड में आये परिवर्तनों के बारे में बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा..
इन दिनों मिनिमल मेकअप के साथ स्पॉटलेस व फ्लॉलेस स्किन टेक्सचर और फेस को मैट लुक देने के लिए स्टूडियो फिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये पाउडर और फांउडेशन का कम्बाइन सॉल्यूशन है, जो लगाते वक्त क्रीमी होता है और लगाने के बाद पाउडर फॉर्म में तब्दील हो जाता है. फुल कवरेज और लांग-लास्टिंग होने के कारण ये इन दिनों मार्केट में काफी हिट है.
– मेकअप की दुनिया में इस बार ग्लिटर्स की जगह शिमर्स को यूज किया जायेगा. गालों पर पीच शेड का ब्लशऑन लगाएं और चीकबोंस को हाइलाइट करने के लिए आप शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
– आइ-मेकअप की शुरुआत आइ-प्राइमर से करें, ऐसा करने से आंखों पर मेकअप देर तक टिका रहेगा और आइशैडो का कलर और भी इंटेंस नजर आयेगा. इस साल पर्पल का खुमार आइज और लिप्स, दोनों के ही मेकअप में देखने को मिलेगा. मॉव, लाइलैक, प्लम या लैवेंडर जैसे पर्पल फैमिली के शेड्स इस बार हिट रहेंगे. अपने लुक को लैवेंडर टच देने के लिए आंखों पर लैवेंडर कलर का आइशैडो लगाएं. लेटेस्ट ट्रेंड में इन दिनों बोल्ड एंड डार्क ब्लैक शेड इन हैं, जिससे अपर व लोअरलिड को डिफाइन करें और आंखों को क्लासी लुक दें. अपनी आंखों के शेप को डिफाइन करने के लिए जैट ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करें.
– अगर आप आइशैडो नहीं लगाना चाहती तो आइलिड पर मैजेंटा या लाइलैक कलर की आइपेंसिल से विंग्ड लाइनर भी लगा सकती हैं. आंखों पर ऐसे खूबसूरत रंगों का जादू आपको बेहद कांफिडेंट लुक देगा. वैसे, पूरे मेकओवर को बोल्ड लुक देने के लिए आप ज्योमैट्रिक लाइनर जैसे कैट-आइ या फिर रिवर्स विंग्ड आइलाइनर भी ट्राइ कर सकती हैं.
– पर्पल के अलावा मरसाला भी इस साल फेवरेट शेड रहेगा. ब्राउन और रेड शेड के मिक्सचर से बने इस शेड से आंखों पर डीप सेट भी कर सकती हैं या फिर इसी शेड के लिक्विड लाइनर से विंग्ड लाइनर भी लगा सकती हैं.
– लिप्स को पर्पलिश पिंक कलर से सील करें, लेकिन अगर उससे पहले लिप प्लमर का यूज कर लेंगी तो उससे लिप्स पॉउटी नजर आयेंगे. आंखों पर यदि न्यूड मेकअप किया है तो लिप्स पर मरसाला लिप-कलर लगाकर खुद को बोल्ड लुक भी दे सकती हैं.
– इन दिनों मेसी लुक इन हैं, ऐसे में आप बालों में मेसी साइड लो बन बना सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें