अनचाहे बालों का उपाय
यह भी जानिए कुछ महिलाओं के चेहरे पर अधिक बाल उग जाते हैं. इस समस्या को हिरुटिज्म के नाम से जाना जाता है. ये बाल काफी सख्त, कंटीले और कभी-कभी कर्ली हो जाते हैं. – ज्यादातर बाल ऊपरी होंठ, ठुड्डी और माथे पर उगते हैं. त्न अक्सर बाल उगने से पहले कुछ लक्षण भी दिखते […]
यह भी जानिए
कुछ महिलाओं के चेहरे पर अधिक बाल उग जाते हैं. इस समस्या को हिरुटिज्म के नाम से जाना जाता है. ये बाल काफी सख्त, कंटीले और कभी-कभी कर्ली हो जाते हैं.
– ज्यादातर बाल ऊपरी होंठ, ठुड्डी और माथे पर उगते हैं. त्न अक्सर बाल उगने से पहले कुछ लक्षण भी दिखते हैं, जैसे-कील-मुंहासे, अनियमित मासिक चक्र, आवाज का गहराना, मोटापा आदि.
– चेहरे पर अनचाहे अत्यधिक बाल उगने के पीछे कई कारण भी हैं, जैसे-आनुवंशिक, हार्मोनल असमान्यता, एंड्रोजन का बढ़ना, गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करना. इन सभी कारणों से चेहरे पर अनचाहे बाल उग आते हैं. इनसे घबराएं नहीं, क्योंकि इनका इलाज संभव है.
इस समस्या से बचाव के उपाय : त्न अनचाहे बालों को आप ीिस्र’्र318 क्रीम, वैक्सिंग, प्लाकिंग द्वारा हटा सकती हैं.
– ‘लेजर हेयर रिडक्शन तकनीक’ कारगर है. इसमें लेजर से बालों को हटाया जाता है. इससे दोबारा बाल नहीं उगते.
– इलेक्ट्रोलाइट से बालों को बढ़ने से रोका जाता है. इसमें हीट के प्रयोग से इसे रोका जाता है. हालांकि इसका साइड इफेक्ट भी है. उपचार के बाद दाग रह जाने की आशंका होती है. त्न डॉक्टर की सलाह से मेडिकेटेड क्रीम का प्रयोग भी कर सकती हैं. इसके साइड इफेक्ट हैं, जैसे चेहरे पर लाली आना, खुजलाहट आदि. अत: डॉक्टर से सलाह आवश्यक है. – – वजन कम करने से भी बाल बढ़ना रुक सकता है.
बातचीत : रूचि कुमारी