Loading election data...

तीन हफ्तों में खत्म हो सकेगा कैंसर

कैंसरस ट्यूमर बहुत तेजी वृद्धि करते हैं. ये वृद्धि अनियंत्रित होती है. इसी कारण ये खतरनाक होते हैं. हाल ही में एक एक्सपेरिमेंटल ड्रग कॉम्बिनेशन बनाया गया है, जो बहुत ही तेजी से ट्यूमर को समाप्त कर देता है. इसका प्रयोग महिलाओं में होनेवाले मेलानोमा में किया गया था. यह एक प्रकार का स्किन कैंसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:20 AM
कैंसरस ट्यूमर बहुत तेजी वृद्धि करते हैं. ये वृद्धि अनियंत्रित होती है. इसी कारण ये खतरनाक होते हैं. हाल ही में एक एक्सपेरिमेंटल ड्रग कॉम्बिनेशन बनाया गया है, जो बहुत ही तेजी से ट्यूमर को समाप्त कर देता है. इसका प्रयोग महिलाओं में होनेवाले मेलानोमा में किया गया था.
यह एक प्रकार का स्किन कैंसर है. मात्र तीन सप्ताह में ही महिला में कैंसर पूरी तरह समाप्त हो गया. इसके नतीजे आश्चर्यजनक थे. बाद में इसका प्रयोग 142 मरीजों पर किया गया. आधे से अधिक मरीजों में ट्यूमर 80} तक सिकुड़ गया. 22} मरीजों में यह पूरी तरह से खत्म हो गया. ऐसे ही एक मामले में महिला के चेस्ट पर बड़ा ट्यूमर था. उसके ऊपर भी इस दवा का प्रयोग किया गया और अब वह पूरी तरह कैंसर मुक्त है.
यह रिसर्च न्यू इंगलैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुई है. वास्तव में इस विधि से उपचार की प्रक्रिया इम्युनोथेरेपी कहलाती है. इसमें ऐसी दवाओं का प्रयोग किया गया, जो कैंसर के प्रति शरीर की इम्युनिटी बढ़ाती है. इसमें मेलानोमा को खत्म करने का बिल्कुल अलग तरीका अपनाया गया. यह दवा कुछ विशेष प्रकार की कोशिकाएं, टी सेल्स को मजबूत करती है और इन्हें मरने से रोकती है. इस कारण ये कोशिकाएं कैंसर कोशिकाओं पर अटैक कर उन्हें नष्ट कर देती हैं. दवा पर प्रयोग जारी है.

Next Article

Exit mobile version