आइस क्यूब से दें त्वचा को राहत
गर्मियों में हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारा चेहरा साफ-सुथरा और दमकता हुआ नजर आये. मगर चिलचिलाती धूप और प्रदूषण के चलते इस ख्वाहिश को पूरा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. हां, मगर इन गर्मियों में आप आइस क्यूब की मदद से अपनी त्वचा को न सिर्फ राहत दे सकती हैं, बल्कि […]
गर्मियों में हम पूरी कोशिश करते हैं कि हमारा चेहरा साफ-सुथरा और दमकता हुआ नजर आये. मगर चिलचिलाती धूप और प्रदूषण के चलते इस ख्वाहिश को पूरा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. हां, मगर इन गर्मियों में आप आइस क्यूब की मदद से अपनी त्वचा को न सिर्फ राहत दे सकती हैं, बल्कि उसे चमकदार भी बना सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे..
– रोजाना अपने चेहरे और गर्दन पर एक बर्फ का टुकड़ा रगड़ें. ऐसा करने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनेगी.
– मुंहासों की समस्या से हर कोई दो चार होता है. ऐसे में बर्फ के टुकड़े को मुंहासों पर पांच मिनट तक रोजाना रखें. काफी फर्क पड़ेगा.
त्न यदि चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या है, तो बर्फके टुकड़े को त्वचा को टाइट बनाने के लिए प्रयोग में लाएं. इससे पोर्स में भरी गंदगी और डेड स्किन निकल जायेगी.
– गर्मियों में टैनिंग की समस्या आम है. ऐसे में संतरे, नींबू या फिर ग्रीन टी के बैग को जमा करके बर्फ बना लें. फिर इससे अपनी त्वचा को रब करें और टैनिंग से मुक्ति पाएं.
– खीरे के रस और गुलाब जल को एक साथ मिक्स करके बर्फ जमा लीजिए. इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़िए. चेहरे की रंगत निखर जायेगी.
– इन गर्मियों में अगर आप मेकअप को बहुत देर तक अपने चेहरे पर बरकरार रखना चाहती हैं तो मेकअप से पहले आइस क्यूब को पूरे चेहरे और गर्दन पर रगड़ लें. उसके सूखने के बाद मेकअप करें. मेकअप जल्दी खराब नहीं होगा.
– अगर सुबह उठने के बाद आपकी आंखें सूजी हुई नजर आती हैं, तो आप आइस क्यूब को हल्के कपड़े में लपेटकर अपनी आंखों को उससे सेंकिए. कुछ मिनटों में आंखों की सूजन चली जायेगी.
– खीरे के रस के साथ स्ट्रॉबेरी का रस मिलाकर बर्फ जमा लीजिए. इस आइस क्यूब को चेहरे पर लगाइए. यह एक स्क्रब की तरह आपके चेहरे को फायदा पहुंचायेगा.