खास है एल्फाबेटिकल क्रीम्स की नयी रेंज

दिन पर दिन एडवांस होते इस युग में जब हर चीज का लेटेस्ट मॉडल उपलब्ध है, तो भला आपकी स्किन क्रीम क्यों पीछे रह जाये. इस जमाने में आपकी फेस क्रीम भी स्मार्ट रहे, इसके लिए कॉस्मेटिक व स्किन केयर टेक्नॉलिजी ने मिलकर न्यू ऐज क्रीम की एल्फाबेटिकल रेंज निकाली है. क्या हैं इन न्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 11:19 AM
दिन पर दिन एडवांस होते इस युग में जब हर चीज का लेटेस्ट मॉडल उपलब्ध है, तो भला आपकी स्किन क्रीम क्यों पीछे रह जाये. इस जमाने में आपकी फेस क्रीम भी स्मार्ट रहे, इसके लिए कॉस्मेटिक व स्किन केयर टेक्नॉलिजी ने मिलकर न्यू ऐज क्रीम की एल्फाबेटिकल रेंज निकाली है. क्या हैं इन न्यू ऐज क्रीम्स में खास, जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से..
बी बी क्रीम : स्मार्ट क्रीम्स की पहली रेंज है बी बी क्रीम, यानी ब्लैमिश बाम क्रीम, जो चेहरे के ब्लैमिशिज यानी झाइयों को कम करके स्किन को हील करती है. साथ ही आपके चेहरे को फ्लॉलैस व स्मूद टेक्सचर देती है. इस क्रीम में मौजूद मॉश्चराइजर एवं सनस्क्रीन आपके चेहरे को धूप से बचाता है. क्रीम के साथ फांउडेशन मिक्स होने के कारण ये आपके चेहरे पर बेस का काम भी करती है लेकिन लाइट कवरेज के साथ. इतने सारे फायदे होने के कारण ये क्रीम आज हर दिल की पसंद बन चुकी है.
सी सी क्रीम : सी सी क्रीम यानी कलर करेक्टर क्रीम, बी बी क्रीम का एडवांस वजर्न है, जो चेहरे पर सिर्फ स्किन केयर व फांउडेशन की तरह ही नहीं, बल्कि कंसीलर की तरह भी काम करता है. सी सी क्रीम के अंदर फाउंडेशन के साथ कलर करेक्टर क्रीम का टिंट मिक्स होता है, जो चेहरे के मार्क्‍स व डलनेस को हाइड करके फेस पर शाइन लाता है.
डी डी क्रीम : सौंदर्य की दुनिया में एल्फाबेटिकल रेंज को आगे बढ़ते हुए डी डी यानी डैमेज डिफाइंग क्रीम एक और कमाल का ब्यूटी प्रोडक्ट है. इस क्रीम में शामिल एंटी-रिंकल क्वालिटी फेस पर एंटी-एजिंग का काम करती है जिस कारण ये 35 या फिर उससे ऊपर की उम्र वाली महिलाओं के लिए बेस्ट है. इस क्रीम का रेगुलर इस्तेमाल त्वचा को बढ़ती उम्र के प्रभाव से बचाये रखता है.
इ इ क्रीम : मोस्ट अपडेट प्रोडक्ट यानी मोस्ट बेनीफिट्स वाली इ इ क्रीम (इवन इफेक्ट स्किन टोन क्रीम) आपकी त्वचा से डार्क स्पॉट्स व हाइपर पिग्मेंटेशन के मार्क्‍स को रिमूव करके चेहरे को स्मूद व इवन स्किन टोन देती है. इस क्रीम के अंदर मौजूद बेकेलिन नामक तत्व प्रदूषण व धूप के कारण आये चेहरे के दाग-धब्बों को कम कर देता है और आपके चेहरे को नेचुरल फिनिश देता है.

Next Article

Exit mobile version