Loading election data...

पुराने अखबार का यूं करें इस्तेमाल

अखबार हम सभी की जिंदगी का हिस्सा हैं, जिनसे हम रोज दो चार होते हैं. मगर अगले ही दिन अखबार हमारे लिए रद्दी बन जाते हैं, जिसे हम अपने घर से तुरंत बाहर करना चाहते हैं. ऐसे में कुछ क्रिएटिव आइडियाज को अपनाकर आप अखबार की इस रद्दी को अपने घर की सजावट का हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 11:30 AM
अखबार हम सभी की जिंदगी का हिस्सा हैं, जिनसे हम रोज दो चार होते हैं. मगर अगले ही दिन अखबार हमारे लिए रद्दी बन जाते हैं, जिसे हम अपने घर से तुरंत बाहर करना चाहते हैं. ऐसे में कुछ क्रिएटिव आइडियाज को अपनाकर आप अखबार की इस रद्दी को अपने घर की सजावट का हिस्सा बना सकती हैं. कैसे? आइए जानते हैं..
– न्यूजपेपर को आप वॉल डेकोरेशन के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं. बस अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए आपको उसे अलग-अलग डिजाइन देना होगा.
– लाइटिंग के तौर पर भी आप अलग-अलग डिजाइन का इस्तेमाल कर उसमें बल्ब जलाकर अपने घर को एक अलग लुक दे सकती हैं.
– अखबार से कांच के बरतनों की सफाई आसानी से की जा सकती है. पेपर को पानी में भिगोइए और फिर उससे कांच की सफाई कीजिए. आप किसी भी तरह के कांच का समान जैसे-शोपीस, फ्रेम, बरतन या कांच की खिड़कियां साफ कर सकती हैं.
– घर की डाइनिंग टेबल पर आप न्यूजपेपर के फूल बनाकर उसे अलग लुक दे सकती हैं. आप किचन की अलमारी पर अखबारों से कोई फूलों को गुच्छा बनाकर टांग सकती हैं.
– अखबारों की रद्दी से आप बास्केट बना सकती हैं. आप इसमें भी अपने क्रिएटिव आइडियाज के अनुसार अलग-अलग डिजाइन को अपना सकती हैं.
– लकड़ी या लोहे की अलमारियों में आप पेपर बिछा सकती हैं, जिससे वो साफ सुथरी बनी रहें.
– कपड़े रखने से पहले पेपर जरूर बिछाएं और नेप्थलीन की गोलियां रखें.
– जब तक चाहें तब तक फल और सब्जियों को पेपर में रैप करके ताजा रखा जा सकता है. आप चाहें तो ब्रेड को भी पेपर मे रैप करके ताजा बनाये रख सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version