जानें कैसे ”लव रिलेशन” में करायें साथी को प्यार का ”अहसास”
रिश्ता चाहे कोई भी हो उसमें नयापन होना जरूरी है. आप चाहे विवाह के ‘रिश्ते’ से जुड़े हो या फिर ‘प्यार’ के रिश्ते से उसमें प्यार और रोमांच होना जरूरी है. अक्सर ऐसा देखा गया है कि किसी रिश्ते को जब ज्यादा समय हो जाता है तो रिश्तों में दूरियां आने लगती है. किसी भी […]
रिश्ता चाहे कोई भी हो उसमें नयापन होना जरूरी है. आप चाहे विवाह के ‘रिश्ते’ से जुड़े हो या फिर ‘प्यार’ के रिश्ते से उसमें प्यार और रोमांच होना जरूरी है. अक्सर ऐसा देखा गया है कि किसी रिश्ते को जब ज्यादा समय हो जाता है तो रिश्तों में दूरियां आने लगती है. किसी भी रिश्ते को दोनों तरफ से निभाना जरूरी है. ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि कैसे आप अपने रिश्ते में नये रंग भर सकते हैं और अपनी रिश्तों की बगिया को महका सकते हैं…
1. एकदूसरे को समझें : किसी भी रिश्ते में एकदूसरे को समझना जरूरी है. अपने साथी को समझने की कोशिश करें. उससे बात करें और उसे एहसास दिलायें कि आप उसे पूरी तरह समझते हैं और उसके साथ है. कभी कोई बात बिगड़े तो उसे संभालने की कोशिश करें, ऐसा न हो कि आप भी उग्र हो जाये. ऐसा करने से वो भी आपको समझने की कोशिश करेंगे.
2. छोटी-छोटी बातों से प्यार का अहसास : आप अपने पार्टनर को समय-समय पर प्यार का अहसास कराते रहें. कभी वो बेहद परेशान है तो उन्हें प्यार से समझायें और उनकी परेशानी को दूर कर उन्हें रिलेक्स करने की कोशिश करें. कभी अपने साथ को बिना किसी खास मौके पर गुलाब का फूल भेंट करना या साथी को जिससे खुशीमिलती हो वो करना रिश्तों में नयापन लाता है.
3. बीते पलों को करें याद : अक्सर बढ़ते समय के साथ आप अपने जीवन में बेहद व्यस्त हो जाते हैं लेकिन इस बिजी लाइफ से थोड़ा वक्त निकालकर पुरानी दिनों की यादों को ताजा करें. अपने साथी के साथ किसी गार्डन या रेस्टोरेंट जायें और समय बितायें. फिल्म देखना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
4. बातें शेयर करें : अपने साथी से अपनी बातें शेयर करें. आपके बातों में जितनी स्पष्टता होगी आपका रिश्ता भी उतना ही मजबूत होगा. कोशिश करें कि अपने साथी से कोई बात न छ़ुपाये. जब भी मौका मिलें तो बीती बातें भी शेयर करें.
5. अहसास करायें : अपने साथी को समय-समय पर इस बात का एहसास करायें कि वो आपके लिए बेहद खास हैं. कभी उसके पसंद से कपड़े पहने, खाना बनायें या ऑफिस से जब पार्टनर वापस आयें तो अचानक उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दें. ये छोटी-छोटी बातें आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकती हैं.
6. लिखकर करायें एहसास : अगर आप शेरों-शायरी के शौकीन हैं तो अपने साथी के लिए दो-चार पंक्तियां लिख सकते हैं. इन लाइनों को सुनकर थोड़ी देर के लिए ही सही वो अपनी सारी परेशानियां भूल जायेंगे. आजकल स्मार्ट फोन का जमाना है ऐसे में साथी को आप अपनी शायरी मैसेज या फिर व्हाट्सएप्प के जरिये भी भेज सकते हैं.
7. सरप्राइज गिफ्ट दें : सरप्राइज गिफ्ट सभी को पसंद है. हरकोई चाहता है कि कोई उसे सरप्राइज गिफ्ट दे. आप अपने साथी को समय-समय पर सरप्राइज गिफ्ट दें जिससे आप एकदूसरे को अपने और करीब पायेंगे. सरप्राइज गिफ्ट बड़ा हो या छोटा वो आपके पार्टनर के लिए बेहद खास होता है.