Advertisement
बालों का लुक चेंज करे रिबाउंडिंग
स्ट्रेटनिंग या रिबाउंडिंग बालों के लुक को चेंज कर बेहद खूबसूरत बना देता है. जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें.इन दिनों बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए एक पसंदीदा अंदाज है स्ट्रेटनिंग या रिबाउंडिंग. आइए बालों का लुक चेंज करती कुछ खास टेक्निक्स के बारे में जानते हैं. रिबाउंडिंग इसमें बालों को स्टाइल देने से […]
स्ट्रेटनिंग या रिबाउंडिंग बालों के लुक को चेंज कर बेहद खूबसूरत बना देता है. जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें.इन दिनों बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए एक पसंदीदा अंदाज है स्ट्रेटनिंग या रिबाउंडिंग. आइए बालों का लुक चेंज करती कुछ खास टेक्निक्स के बारे में जानते हैं.
रिबाउंडिंग
इसमें बालों को स्टाइल देने से पहले उनका लॉक तोड़ा जाता है. कर्ली बालों को स्ट्रेट करने का यह एक परमानेंट सॉल्यूशन है, जिससे बाल आठ महीने से लेकर साल भर के लिए स्ट्रेट और सिल्की हो जाते हैं.
परमानेंट स्ट्रेटनिंग यानि रिबाउंडिंग में यूज होनेवाले प्रोडक्ट से बालों की कंडीशनिंग होती है और बाल लंबे दिखने के साथ-साथ खूबसूरत भी नजर आते हैं. हालांकि, यूं तो बालों को प्रेसिंग मशीन के जरिये भी टेंपरेरी तौर पर स्ट्रेट किया जा सकता है, लेकिन टेंपरेरी स्ट्रेटनिंग आपको रोज करनी पड़ती है, जिससे बार-बार हीट लगने से बाल खराब हो जाते हैं. पसीना आने या भीग जाने से बाल फिर कर्ली नजर आने लगते हैं.
स्मूदनिंग
स्ट्रेटनिंग के साथ बालों को नैचुरली सॉफ्ट स्मूद लुक देने व साथ ही उन्हें मैनेजेबल बनाये रखने के लिए स्मूदनिंग भी एक अन्य ऑप्शन है. इससे बाल 70 प्रतिशत तक स्ट्रेट हो जाते हैं. स्मूदनिंग के बाद अच्छी क्वॉलिटी का शैंपू व कंडीशनर इस्तेमाल करना चाहिए. आप स्ट्रेटनिंग को खूबसूरती से रिफ्लेक्ट करने के लिए स्टाइलिश हेयरकट भी ले सकती हैं.
क्या न करें
रिबाउंडिंग व स्मूदनिंग करवाने के दो से तीन दिन तक बालों को ड्राय न करें, न ही बार-बार कान के पीछे ले जायें. इसके साथ ही स्विमिंग, स्टीम, जिम से जुड़ी एक्टिविटीज हो सके, तो अवॉइड करें. बाल सीधे लटका कर सोएं और कम से कम तीन दिन तक बालों में शैंपू न करें.
स्ट्रेट बालों से जुड़ी अफवाहें
कई बार रिबाउंडिंग करवाने पर कई लोगों को यह गलतफहमी हो जाती है कि उनके बाल परमानेंट स्ट्रेट होने की वजह से झड़ रहे हैं. दरअसल, बाल झड़ने की वजह कुछ और भी हो सकती है, जैसे रिबाउंडिंग करते वक्त यदि स्ट्रांग केमिकल स्किन पर लग जाये, तब बाल जल कर निकलने लग जाते हैं. बालों के झड़ने के पीछे शरीर में प्रोटीन की कमी, रूसी या फिर कोई इंटरनल कारण हो सकता है. बालों को प्रोटीन की खुराक देने के लिए स्प्रॉउट्स, दाल, दूध, दही व नॉनवेज खाएं.
घरेलू उपचार
आंवला, शिकाकाई, ब्राह्मी, मेथी दाना और जटामांसी बूटी पानी में भीगने दें. सुबह जितना पानी उस बरतन में हो, उतना ही तिल का तेल डाल कर उस मिश्रण को 15 से 20 मिनट उबालें. जब उसमें केवल तेल रह जाये, तो उसे छान लें और इससे अपने सिर की मालिश करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement