13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताकि फर्श भी लगे खास..

आमतौर पर हम अपने घर को सजाते वक्त दीवारों, परदों व डिजाइनर शो पीसेज का खास ख्याल रखते हैं. हम डिजाइनर फर्नीचर खरीदने में भी कोई कमी नहीं करते. लेकिन घर को नया लुक देने में हमारा ध्यान एक महत्वपूर्ण चीज पर कभी भी नहीं जाता और वह है घर का फर्श. घर को सजाते […]

आमतौर पर हम अपने घर को सजाते वक्त दीवारों, परदों व डिजाइनर शो पीसेज का खास ख्याल रखते हैं. हम डिजाइनर फर्नीचर खरीदने में भी कोई कमी नहीं करते. लेकिन घर को नया लुक देने में हमारा ध्यान एक महत्वपूर्ण चीज पर कभी भी नहीं जाता और वह है घर का फर्श. घर को सजाते वक्त हमें फर्श सजाने का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए.
इन दिनों कई डिजाइनर व क्रिएटिव रनर आ रहे हैं, जिनसे आप अपने घर को एक संपूर्ण लुक दे सकते हैं. रनर, कारपेट या कालीन का ही छोटा रूप है.
– अगर घर में सेंट्रल टेबल के नीचे रनर रखा जाये, तो यह बेहद खूबसूरत लुक देता है. आप अपने लीविंग रूम के अलावा अपने बेडरूम में भी रनर लगा सकते हैं. अपने बेड से जब आप नीचे अपने पैर रखेंगे, तो यह आपको नजर आयेगा. फर्श की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही ये रनर आपके बिस्तर को गंदा होने से भी बचाते हैं. इन दिनों रनर की कई वेराइटी उपलब्ध हैं. आप चाहें, तो फर वाले रनर भी बिछा सकते हैं.
– रनर खरीदते वक्त ख्याल रखें कि आप किस जगह के लिए इसे ले रहे हैं. रनर अधिक जगह नहीं लेते, यही इनकी खूबी है. इन्हें साफ करना कठिन नहीं होता, क्योंकि यह आसानी से धोये जा सकते हैं.
– अगर आपका बाथरूम स्पेसियस है, तो आप वहां भी रनर बिछा सकते हैं. बाथरूम के लिए रनर लेते वक्त ख्याल रखें कि वह सफेद रंग का न हो. हालांकि कोशिश यही होनी चाहिए कि रनर गहरे रंगों में ही खरीदें. बाथरूम के लिए रनर दीवारों के रंग और लाइट्स को ध्यान में रखते हुए लें. ऐसे रनर लें, जो पानी को पूरी तरह से सोख सके.
– इन दिनों बाजार में विजुअल इफेक्ट्स वाले रनर भी उपलब्ध हैं. अगर आप विजुअल इफेक्ट्स के शौकीन हैं और आपको जिंदगी में थोड़ा मसाला पसंद है, तो आप ऐसे रनर भी ले सकते हैं.
– कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें घर को रॉयल लुक देना पसंद होता है. ऐसे लोगों के लिए रॉयल डिजाइन वाले रनर मार्केट में उपलब्ध हैं. यह बेहद सुंदर और कलात्मक लगते हैं. ऐसे रनर से आपके घर को बिल्कुल अलग-सा लुक मिलेगा.
– सामान्यत: रनर की कीमत 500 से लेकर 10,000 तक है. आप कम से कम में और अधिक से अधिक खर्च कर अपनी जेब के मुताबिक घर को नया लुक दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें