…तो आपसे ”CHEAT” कर रहा है आपका बॉयफ्रेंड !

शादी या किसी पार्टी में आप किसी लड़के से मिले और फिर आप दोनों की बात हुई फिर नंबर शेयरिंग और फिर रात-रात भर खूब सारी बातें. इसके बाद शुरू हुआ मिलने का सिलसिला. लेकिन रूकिये क्‍या आपका बॉयफ्रेंड आपको बार-बार अकेले मिलने के लिए फोर्स कर रहा है? अगर ऐसा है तो पता कीजिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 4:08 PM

शादी या किसी पार्टी में आप किसी लड़के से मिले और फिर आप दोनों की बात हुई फिर नंबर शेयरिंग और फिर रात-रात भर खूब सारी बातें. इसके बाद शुरू हुआ मिलने का सिलसिला. लेकिन रूकिये क्‍या आपका बॉयफ्रेंड आपको बार-बार अकेले मिलने के लिए फोर्स कर रहा है? अगर ऐसा है तो पता कीजिये क्‍या आपका बॉयफ्रेंड आपसे प्‍यार करता है या फिर सिर्फ टाइमपास कर रहा है? इस बात का पता करने के लिए जानें इन बातों को…

पहली मुलाकात : जब आप अपने बॉयफ्रेंड से पहली बार मिल रहे हैं तो वो आपसे जरूर आपके फ्रेंड्स या फैमिली के बारे में बात करेगा. लेकिन अगर वो आपको लेकर सीरीयस नहीं है तो वह सिर्फ आपकी तारीफों के पुल बांधेगा और आपसे पर्सनल सवाल ज्‍यादा पूछेगा. वो पहली ही मुलाकात में आपका हाथ पकड़ना जैसी गलती कर सकता है क्‍योंकि जो आपके लिए सीरीयस है वो इन सब बातों के बजाय आपके फैमिली और आपके बारे में जानने के लिए उत्‍सुक रहेगा.

झूठी तारीफों के पुल बांधना : आपका बॉयफ्रेंड जब बेमतलब आपकी झूठी तारीफ करें तो आपको सचेत रहने की जरूरत है. ‘तुम्‍हें पहली बारे देखते ही मुझे प्‍यार हो गया था, अगर तुम मुझसे आज मिलने नहीं आती तो मैं मर ही जाता, तुमसे खूबसूरत इस दुनियां में कोई है ही नहीं’ अगर आपको बॉयफ्रेंड इस तरह की बात कर रहा है इसका मतलब वो अपने हद से आगे बढने की कोशिश कर रहा है.

घर पर आने की जिद करना : अगर आप घर पर अकेली हैं तो आपके घर पर आने की जिद करना और मना करने पर मर जाने की धमकी देना आपके लिए खतरे की घंटी है. अगर आप देर-सवेर ऑफिस या कहीं और से लौट रही है तो आपको अपने घर चलने की पेशकश करना या फिर रूकने के लिए कहना सिर्फ आपको इंप्रेस करने का तरीका हो सकता है प्‍यार नहीं.

दोस्‍तों और घरवालों से मिलने लिए आनाकानी करना : आपका बॉयफ्रेंड अगर आपके घरवालों से और आपके दोस्‍तों से मिलने से आनाकानी करें तो वो आपसे टाइमपास कर रहा है. क्‍योंकि अगर वो आपके साथ आगे की लाइफ जीना चाहता है तो वो आपकी फैमिली और फ्रेंड्स से मिलना चाहेगा और आपके और अपने बारे में बात करेगा.

शादी जैसे सवालों से दूर भागना : आप जब भी अपने बॉयफ्रेंड से शादी के बारे में बात करती हैं और वह बार-बार इसे टालने लगे, इसका मतलब वो आपसे शादी करने में कोई दिलचस्‍पी नहीं रखता. अगर वो आपसे सच्‍चा प्‍यार करतो है तो कभी भी वो आपकी बातों को लेकर इरिटेट नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version