इन्हें खाएं, पिएं या लगाएं ‘डार्क सर्किल’ जाएंगे ज़रूर
टमाटर, खीरा, नीबू और सौंफ इन्हें आप खाइए, इनके जूस पिए या इन्हें फेसपेक की तरह इस्तेमाल करें. इन्हें किसी भी प्रकार से ग्रहण करने से आपकी आंखों के काले घेरे दूर हो जाएंगे, साथ ही आई बैग से भी छुटकारा मिलेगा. इन्हें ऐसे आजमाएं… – 1 चम्मच टमाटर का रस, ½ चम्मच नीबूं का […]
टमाटर, खीरा, नीबू और सौंफ इन्हें आप खाइए, इनके जूस पिए या इन्हें फेसपेक की तरह इस्तेमाल करें. इन्हें किसी भी प्रकार से ग्रहण करने से आपकी आंखों के काले घेरे दूर हो जाएंगे, साथ ही आई बैग से भी छुटकारा मिलेगा.
इन्हें ऐसे आजमाएं…
– 1 चम्मच टमाटर का रस, ½ चम्मच नीबूं का रस, चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा बेसन. सभी का मिश्रण बना कर काले घेरों पर लगाएं. 10 मिनट के बाद धो लें.
– रोजाना टमाटर का जूस पिएं, कुछ पुदीने की पत्तियों के साथ और आश्चर्यजनक परिणाम देखें.
– रुई के फाहे से खीरे और आलू के रस को रोजाना काले घेरों पर लगाएं. दूसरे हफ्ते से ही परिणाम दिखने लगेंगे.
– खीरे का जूस, टमाटर, और नीबू का रस मिलाकर पेय बनाएं और इसका नित सेवन करें. जल्द ही आपको काले घेरे हल्के होते नजर आएंगे.
– ½ चम्मच सौंफ पानी में तब तक उबले जब तक पानी आधा न रह जाए. पानी को आई ड्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पानी को रुई के फाहे से आंखों पर रखने से भी फायदा मिलता है.