दवाओं से दूर रख सकेंगे मोटापा

पूरी दुनिया में असंख्य लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या से निबटने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं. इसके लिए कई तरह की दवाइयां भी बनायी जा रही हैं. कई दवाइयां तैयार भी की जा चुकी हैं. लेकिन, अब एक ऐसी दवा आनेवाली है, जो मोटापा बढ़ानेवाले तत्वों को शरीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 6:43 AM
पूरी दुनिया में असंख्य लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या से निबटने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं. इसके लिए कई तरह की दवाइयां भी बनायी जा रही हैं. कई दवाइयां तैयार भी की जा चुकी हैं.
लेकिन, अब एक ऐसी दवा आनेवाली है, जो मोटापा बढ़ानेवाले तत्वों को शरीर में ही प्रवेश नहीं करने देगी. अर्थात् इस दवा के प्रभाव से मोटापा आपके शरीर से ही दूर रहेगा. यह रिसर्च अमेरिका के कंसास यूनिवर्सिटी में हुआ है.
वहां रिसर्चरों ने एमएसपी नाम से एक ऐसी दवा तैयार की है, जो शरीर में फैट बढ़ानेवाले पार्टिकल्स से लड़ने का काम करेगी. यह दवा आंतों में मौजूद ऐसे पदार्थों से लड़ेगी, जो आसानी से हजम नहीं होते. इस दवा के असर से ये तत्व मल के साथ बाहर निकल जायेंगे. मोटापे की समस्या को दूर करने के लिए अभी जो भी दवाएं बाजार में मौजूद हैं, उनसे कई प्रकार के साइड इफेक्ट भी होते हैं.
कई बार ये चीजें मोटापा तो कम नहीं कर पातीं, उल्टे इसके कई अन्य साइड इफेक्ट देखने को मिल जाते हैं. मोटापे के कारण हृदय रोग और डिप्रेशन की समस्या भी बढ़ जाती है. वर्तमान में दवाओं के अलावा मोटापे की समस्या से निजात पाने का कारगर उपाय सर्जरी और व्यायाम हैं. व्यायाम से मोटापा कम करने में काफी समय लगता है और सजर्री कराने से कई लोग डरते हैं.

Next Article

Exit mobile version