मल्टीपर्पस एस्पिरिन

एस्पिरिन दर्द में, बुखार में, प्रयोग की जाने वाली दर्द-निवारक दवा है. हार्टअटैक के तुरंत बाद एस्पिरिन लेकर एक और हार्टअटैक के खतरे को टाला जा सकता है. लेकिन हालिया शोधों के अनुसार एस्पिरिन दुसरे कई कार्यो के लिए इस्‍तेमाल की जा सकती है. एस्पिरिन यानी एसिटाइलसैलिसाइलिक एसिड. यह एक प्रकार की सैलिसिलेट, दर्दनिवारक औषधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 12:13 AM

एस्पिरिन दर्द में, बुखार में, प्रयोग की जाने वाली दर्द-निवारक दवा है. हार्टअटैक के तुरंत बाद एस्पिरिन लेकर एक और हार्टअटैक के खतरे को टाला जा सकता है. लेकिन हालिया शोधों के अनुसार एस्पिरिन दुसरे कई कार्यो के लिए इस्‍तेमाल की जा सकती है.

एस्पिरिन यानी एसिटाइलसैलिसाइलिक एसिड. यह एक प्रकार की सैलिसिलेट, दर्दनिवारक औषधि है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसके कई अन्य उपयोग खोज निकाले हैं. इस तरह एस्पिरिन मल्टीटास्किंग बन जाती है.

एस्पिरिन के उपयोग…

1- मस्सों में कारगार.

चेहरे पर उगने वाले मस्से आपके चेहरे पर दाग जैसे प्रतीत होते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए कई दवाओं का सेवन करने से बेहतर होगा कि एक एस्पिरिन को तोड़कर उसका पाउडर बना कर, उसे पानी में घोल पेस्ट बना लें और मस्से पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद पानी से धो लें. इसका नियमित इस्तेमाल जल्द ही मस्से से छुटकारा दिलाएगा.

2- मुंहासों के लिए रामबाण.

मुंहासे होने पर हजारों रुपए खर्च करके भी यदि आप संतुष्ट न हो पाएं तो इस बात एस्पिरिन की मदद लें. इसके लिए एस्पिरिन दो गोलियां पीस कर पानी के साथ पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को मुंहासों पर दो से पांच मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद किसी अच्छे फेश वॉश से चेहरा धो दें. एस्पिरिन से मुंहासे जल्दी सूखते हैं.

3- हैण्ड-वाश.

एस्पिरिन को हैण्ड-वाश की तरह भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके अलावा इसे नीबू के रस में मिला कर कपड़ों के दाग भी साफ़ किये जा सकते हैं. चेहरे के गहरे दागों को भी एस्पिरिन से दूर किया जा सकता है.

4- एंटीडेंड्रफ.

एस्पिरिन बालों की रुसी मिटाने में भी कारगार है. इसे शैपू में घोल बना कर, बाल धोने से रुसी की समस्या को दूर किया जा सकता है.

5-प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए.

अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन के आधार पर यह माना कि एस्पिरिन की मदद से महिलाओं में फर्टिलिटी यानी प्रजनन की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. लेकिन, इसे गर्भपात से बचाव में असरदार भी नहीं माना है. शोध में पाया गया कि एस्पिरिन के सेवन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और गर्भाशय में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है जिससे प्रजनन की संभावना बढ़ जाती है.

6- कुछ अलग हट के भी.

एक प्रयोग करें. एस्पिरिन की दो गोलियों को पानी में घोलें. एक हफ्ते बाद एक और एस्पिरिन इस मिश्रण में मिलाएं. हर दिन इसमें एक एस्पिरिन की गोली मिलाते जाएं, थोड़े ही दिनों में आपको क्रिस्टल की तरह आधुनिक कला का एक अच्छा नमूना बना मिलेगा.

7-फेस क्लिंजर

एस्पिरिन में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है जो अक्सर एक्सफॉइलेंट्स और फेस क्लिंज़र के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसलिए महंगे उत्पादों को खरीदने से बचें और एस्पिरिन को पानी में मिलाकर चहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें.

8- जलन में उपयोगी

पैरों में होने वाली जलन से बचने के लिए, खास कर एथलीटों के पैरों में और त्वचा की जलन से बचने के लिए एस्पिरिन की कुछ गोलियों और टेल्कम पाउडर को मिलाकर इसे संक्रमित जगह पर लगाएं. यह जलन को दूर करेगा. दरअसल इस जलन का कारण कवक होती है जो साधारण पाउडर से शांत नही होती.

9- हार्टअटैक सा साथी.

एस्पिरिन एक हार्ट पेशेंट का दोस्त है. हार्ट अटैक का दौरा पड़ने पर यदि एस्पिरीन की एक गोली को मुंह में रख लिया जाए तो इससे अटैक रुक जाता है. और दर्द गायब हो जाता है.

10-करे कैंसर का इलाज.

हालिया हुए एक शोध में, त्वचा, स्तन और आंतों के कैंसर में कैंसर सेल्स प्रोस्टाग्लैंडिन ई2 नामक उच्चस्तरीय केमिकल छोड़ती हैं जो प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है और ट्युमर खुद को प्रतिरोधक क्षमता से बचा लेता है. एस्पिरिन जैसी दवा कैंसर सेल्स में इस प्रोस्टाग्लैंडिन ई2 केमिकल के स्राव को रोक सकती है. जिससे कैंसर का इलाज हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version