प्लेटलेट्स करेंगी कैंसर का इलाज
कैंसर का नाम सुनते ही हर व्यक्ति डर से भर जाता है. कैंसर का असर न सिर्फ व्यक्ति के मन और शरीर पर पड़ता है बल्कि इसका सबसे ज्यादा असर व्यक्ति के खान-पान यानी उसके आहार पर पड़ता है जिसके बाद वो कमज़ोर हो जाता हैं और कमजोर शरीर पर कैंसर का प्रभाव अत्यधिक पड़ता […]
कैंसर का नाम सुनते ही हर व्यक्ति डर से भर जाता है. कैंसर का असर न सिर्फ व्यक्ति के मन और शरीर पर पड़ता है बल्कि इसका सबसे ज्यादा असर व्यक्ति के खान-पान यानी उसके आहार पर पड़ता है जिसके बाद वो कमज़ोर हो जाता हैं और कमजोर शरीर पर कैंसर का प्रभाव अत्यधिक पड़ता है.
हालिया हुए एक शोध में विशेषज्ञों ने कैंसर पीड़ितों को एक परफेक्ट कैंसर डाइट लेने की सलाह दी है जिससे न सिर्फ उन्हें कैंसर से लड़ने में ताकत मिलेगी बल्कि कुछ खास फल और सब्जियां खाने से शरीर की प्लेटलेट्स भी बढ़ेंगी. इस शोध में विशषज्ञों ने दावा किया है की स्वस्थ प्लेटलेट्स कैंसर में दवा का कार्य कर सकती हैं.
शोधकर्ताओं ने कैंसर के इलाज के लिए एक नई पद्धति विकसित करने का दावा किया है. इस पद्धति में कैंसर के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली दवा को मरीज के शरीर से ही प्राप्त होने वाले प्लेटलेट्स से ढ़क कर शरीर में प्रविष्ट कराया जाता है. जिसके बाद दी गई कैंसर दवा, कैंसर की प्रमुख कोशिकाओं के साथ प्राथमिक कैंसर कोशिकाओं को भी निशाना बना पाने में भी सक्षम होती है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि कैंसर कोशिकाएं आमतौर पर प्लेटलेट्स की ओर आकर्षित होती हैं. प्लेटलेट्स से ढ़कने से कैंसर कोशिकाएं सीधे दवा के प्रभाव में आ जाती हैं और उनको खत्म करना आसान हो जाता है. इसके लिए जरुरी है एक अच्छा आहार लिया जाए जो कैंसर से लड़ने के लिए शरीर और प्लेटलेट्स को सक्षम बनाए.
नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर ङोन गु ने कहा कि किसी और के शरीर के प्लेटलेट्स का कैंसर जैसी बीमारी में इस्तेमाल करना संभव नही हो सकता है यदि होगा भी तो व्यक्ति का शरीर इससे प्रभावित होगा. लेकिन इस शोध के बाद ये सोच भी बदल गई है.
प्रोफेसर ने बताया कि इस पद्धति का एक और बड़ा फायदा यह है कि मरीज के अपने ही शरीर के प्लेटलेट्स से ही दवा बनी होने के कारण शरीर उसके विरुद्ध प्रतिक्रिया नहीं करता है.