19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लीडिंग रोकेगा पाउडर

वैज्ञानिकों ने ऐसा पाउडर विकसित किया है जो गंभीर से गंभीर जख्म होने पर भी रक्तस्राव को रोकने में सक्षम है. यह पाउडर क्षतिग्रस्त नसों या धमनियों की मरम्मत कर उन्हें ठीक करने में मदद करेगा. प्रसव के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग से होने वाली मौतों को रोकने में इससे मदद मिल सकती है, ऐसा दावा […]

वैज्ञानिकों ने ऐसा पाउडर विकसित किया है जो गंभीर से गंभीर जख्म होने पर भी रक्तस्राव को रोकने में सक्षम है. यह पाउडर क्षतिग्रस्त नसों या धमनियों की मरम्मत कर उन्हें ठीक करने में मदद करेगा. प्रसव के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग से होने वाली मौतों को रोकने में इससे मदद मिल सकती है, ऐसा दावा किया जा रहा है.

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के रिसर्चर क्रिश्चियन कस्त्रुप के अनुसार ‘ब्लीडिंग से बड़ी संख्या में युवाओं की मौत होती है. मातृ-मृत्यु दर में तो इसका अहम योगदान है. प्रसव के दौरान या बाद में होने वाली ब्लीडिंग के होने से हर पचास में से एक महिला की मौत हो जाती है. ऐसे में यह एक बड़ी समस्या है.

इंसानों में रक्त को थक्का बनाने वाले सैकड़ों तत्व विकसित होते रहते हैं, लेकिन गंभीर रक्तस्राव की स्थिति में यह ज्यादा कारगर नहीं हो पाते हैं. खासकर नीचे से ऊपर की ओर जाकर क्षतिग्रस्त नसों को ठीक करना काफी मुश्किल होता है लेकिन यह पाउडर इस जटिल परिस्थति में भी अंदरूनी जख्म को भरने में कारगार साबित होगा.’

कस्त्रुप की टीम ने गैस पैदा करने वाले कैल्सियम कार्बोनेट के अति-सूक्ष्म कण विकसित किए हैं जो गंभीर रक्तस्राव को रोकने में समर्थ है.

ये कण कार्बन-डाईऑक्साइड उत्सर्जित करते हैं. कार्बोनेट धीरे-धीरे सूक्ष्म कणों का निर्माण करते हैं, जो रक्त को थक्का बनाने वाले तत्व ट्रैनएग्जमिक एसिड के साथ मिल जाते हैं. ये कण इस एसिड को जख्म वाले हिस्से तक ले जाकर क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक कर देते हैं.

विशषज्ञों ने आर्टिफिशियल तरीके से इसका सफल परीक्षण करने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें