19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वाइकल कैंसर- जानकारी ही बचाव

विश्व भर में महिलाओं की असमय मृत्यु होने कातीसरा सबसे बड़ा कारण है. हर साल 100 महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजहसे होती है.भारत में सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं की दर 2.4% बढ़ी है, जबकि विश्व स्तर पर यह आंकड़ा 1.3% है. सर्वाइकल एरिया में होने की वजह से इस कैंसर को सर्वाइकल […]

विश्व भर में महिलाओं की असमय मृत्यु होने कातीसरा सबसे बड़ा कारण है. हर साल 100 महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजहसे होती है.भारत में सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं की दर 2.4% बढ़ी है, जबकि विश्व स्तर पर यह आंकड़ा 1.3% है. सर्वाइकल एरिया में होने की वजह से इस कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है. लेकिन अपनी अंतिम स्टेज तक आते-आते यह पूरे शरीर में फैल जाता है.

गर्भाशय में कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि होने के कारण सर्वाइकल कैंसर होता है. अधिकांश सर्वाइकल कैंसर के मामले फ्लैटंड और स्क्वैम्श कोशिकाओं की बढ़ोत्तरी के कारण होते हैं. सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एचपीवी) की वजह से होता है. एचपीवी कई तरह के होते हैं, जिनमें से कुछ ही सर्वाइकल कैंसर के लिए जिम्मेदार हैं.

अमेरिकन कैंसर सोसायटी की मानें, तो सर्वाइकल कैंसर के कुछ खास जोखिम कारक हैं, जैसे एचपीवी इंफेक्शन, स्मोकिंग, बार-बार होने वाली प्रेगनेंसी, एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर और परिवार में सर्वाइकल कैंसर का इतिहास का होना.

महिलाएं इसे यूं पहचाने…

ब्लीडिंग होना. पीरियड के बीच में स्पॉटिंग होना इसके शुरूआती लक्षण हैं. इसके अलावा…

-असामान्य रक्तस्राव

संबंध बनाने के बाद अधिक मात्र में रक्तस्राव या फिर तेज दर्द होना इसका एक लक्षण हो सकता है. रजोनिवृत्ति के बाद भी शारीरिक संबंध बनाने पर खून का रिसाव होना भी इसमें शामिल है.

-वाइट डिसचार्ज

अक्सर वजाइना से सफेद बदबूदार पानी का रिसाव होना भी सर्वाइकल कैंसर का लक्षण है. इसे नजर अंदाज़ न करे और जरूरी टेस्ट करवाएं.

-पेट के निचले हिस्से में दर्द

आम तौर पर पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से के दौरान दर्द होता है. लेकिन यही दर्द अगर पीरियड्स के अलावा हो, तेज या हल्का दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से बात करें.

-यूरीन की समस्या

पेशाब की थैली में दर्द होना सर्वाइकल कैंसर का पहला लक्षण है. यह लक्षण तभी दिखता है जब कैंसर यूरीन की थैली तक पहुंच चुका होता है. इसके साथ ही पीरियड्स के बीच में स्‍पाटिंग या संबन्‍ध बनाने के बाद ब्‍लीडिंग होना भी इसका एक लक्षण है. ऐसा गर्भाशय ग्रीवा की जलन कि वजह से होता है, जो कि सेक्‍स या पीरियड होने पर तेज हो जाता है.

हालाकि ज्यादातर मामलों में एडवांस स्टेज में ही इसका पता चल पाता है, लेकिन पैप स्मीयर टेस्ट से इसके बारे में पता लगाया जा सकता है. अगर सही समय पर इसका पता चल जाए, तो इसका इलाज भी संभव है.

जल्द करें उपचार

शुरुआती अवस्था में अगर सर्वाइकल कैंसर का पता चल जाए, तो इलाज से खत्म किया जा सकता है, लेकिन अगर देर हो चुकी है तो इससे बचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में बेहतर होता है कि महिलाएं हर तीन साल में एक बार पैप स्मियर टेस्ट करवाती रहें. खासकर जिसके एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर हों या पारिवारिक इतिहास में यह रोग हो, उन्हें तो यह टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. बेहतर यह होगा कि पहला पैपस्मियर टेस्ट उसी वक्त हो जाए, जब कोई महिला सेक्सुअली ऐक्टिव होती है.

इसके अलावा स्मोकिंग और तंबाकू उत्पादों से बचना, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन और रेग्युलर एक्सर्साइज से शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाकर इससे बचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें