कॉफ़ी करे कमाल. मिनटों में चमकाए आपकी त्वचा

यूं तो महिलाएं कोल्ड कॉफ़ी की ज्यादा शौकीन होती हैं. पर अपनी त्वचा के मामले में भी उन्हें कॉफ़ी ही ज्यादा पसंद होती है. सौंदर्य के बारे में यदि बात करें तो कॉफ़ी कई तरह से सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल की जाती है जैसे- कोको वैक्स, कोको फेशियल, कोको स्क्रब आदि. सर्दियों में त्वचा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 11:16 PM

यूं तो महिलाएं कोल्ड कॉफ़ी की ज्यादा शौकीन होती हैं. पर अपनी त्वचा के मामले में भी उन्हें कॉफ़ी ही ज्यादा पसंद होती है. सौंदर्य के बारे में यदि बात करें तो कॉफ़ी कई तरह से सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल की जाती है जैसे- कोको वैक्स, कोको फेशियल, कोको स्क्रब आदि. सर्दियों में त्वचा की रंगत डार्क हो जाती है इससे बचने और त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए कोको यानी कॉफ़ी के पैक का प्रयोग करें और पाएं मिनटों में चमकती त्वचा.

यूं बनाएं पेक

– 1चम्मच कॉफ़ी पाउडर

– 1/2 चम्मच चीनी.

– 1/2 चम्मच ओलिव ऑइल.

बाउल में तीनों को अच्छे से मिला कर चेहरे पर लगाएं. आप इसे ज्यादा मात्रा में भी बना सकती हैं ताकि इसे पूरे शरीर पर लगाया जा सके. इसे 10 मिनट तक लगा कर रखें और उसके बाद स्क्रब करते हुए हल्के हाथ से चेहेरे से उतार लें. अंत में पानी से धो लें.

यह पैक शरीर की डेड स्किन को निकाल कर त्वचा को चमकीला और साफ़ बनाता है. त्वचा के पोर खुल जाते हैं और त्वचा आसानी से ऑक्सीजन ले पाती है.

Next Article

Exit mobile version