Loading election data...

वॉलपेपर- घर को बनाए सपनों सा खुबसूरत

त्यौहारों का आना और घर को सजाना जैसे सब इंतज़ार में ही रहतें हैं कि कब दिवाली आए और घर को रिनोवेट कराया जाए. बढ़ती मंहगाई के चलते हर साल वाइट-वाश कराना बजट को बिगाड़ सकता है. फिर ऐसा क्या किया जाए जो बजट और दिवाली दोनों को संभाल ले! बाजार में मौजूद कई तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 1:07 AM

त्यौहारों का आना और घर को सजाना जैसे सब इंतज़ार में ही रहतें हैं कि कब दिवाली आए और घर को रिनोवेट कराया जाए. बढ़ती मंहगाई के चलते हर साल वाइट-वाश कराना बजट को बिगाड़ सकता है. फिर ऐसा क्या किया जाए जो बजट और दिवाली दोनों को संभाल ले!

बाजार में मौजूद कई तरह के रंगीन वॉलपेपर दिवाली पर घर रिनोवेट करने का बेहतरीन तरीका है. घर के पेंट से मैच खाते और आपके मन के वॉलपेपर न सिर्फ आपके घर को सपनों सा खुबसूरत बनायेंगे बल्कि मेहमानों से तारीफ भी दिलवाएंगे.

आइए जाने कैसे करें इनका चुनाव…

-वैसे तो मार्केट में तरह-तरह के वॉलपेपर्स मिलते हैं, लेकिन वॉलपेपर खरीदते समय आप अपने कमरे के स्पेप और अपनी पसंद, दोनों को देखते हुए चुनाव करें. ये आपके घर को कन्टेम्प्रेरी डिजाइनर लुक देगा.

-बेडरूम या लिविंग रूम में टे्रडिशनल वॉलपेपर विनाइल या फैब्रिक वॉलपेपर्स में से कोई भी कलर, डिजाइन, पसंदीदा चित्रों वाले वॉलपेपर्स ट्राई कर सकती हैं. इन जगहों पर वॉलपेपर सलेक्ट करते हुए सिर्फ अपनी पंसद का ध्यान रखें. ऐसा करना आपके मन और मूड दोनों को ख़ुशी

देगा.

-नैचुरल लुक चाहती हैं तो टेक्सचर्ड वॉलपेपर का चुनाव करें. ये नैचुरल लुक देते हैं. इनमें वुड, ब्रीक जैसे कई प्राकृतिक टेक्सचर उपलब्ध हैं. हां, ओरिजनल लुक वजह से इनके रेट थोड़े ज्यादा हो सकतें हैं मगर ये आपके घर को नैचुरल सुन्दरता भी देंगे.

-बच्चों के कमरे में या तो कार्टून वॉलपेपर ठीक होंगे या इंटरनेट सेवी जेनरेशन होते हुए इन्हें मेटैलिक वॉलपेपर पसंद आयेंगे. इनका मेटैलिक कलर व 3डी इफ़ेक्ट बहुत पसंद किया जा रहा है.

-सबसे जरुरी बात, वॉलपेपर खरीदते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखें कि बेस्ट क्लालिटी के साथ-साथ वॉलपेपर वॉशेबल जरूर हो. वॉशेबल वॉलपेपर्स लम्बे समय तक सुन्दर दिखते हैं, क्योंकि इन्हें किसी भी माइल्ड साबुन पानी व गीले कपडे से साफ कर नया जैसा बनाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version