17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे भी मेड इन चाइना

चाइनीज फूड, टॉयज, होम अप्लायंसीस के बाद अब लीजिए नेचुरल चाइनीज पौधे. यह पौधे छोटे, बोंजाई जैसे घर के किसी भी कोने में लगाये जा सकते हैं. चाइनीज बम्बू से लेकर बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम तक हर तरह के फूल-पत्तियों वाले पौधे मार्किट में उपलब्ध हैं. इन पौधों में खास अमरूद, अनार, मौसमी, नीबू भी […]

चाइनीज फूड, टॉयज, होम अप्लायंसीस के बाद अब लीजिए नेचुरल चाइनीज पौधे. यह पौधे छोटे, बोंजाई जैसे घर के किसी भी कोने में लगाये जा सकते हैं.

चाइनीज बम्बू से लेकर बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम तक हर तरह के फूल-पत्तियों वाले पौधे मार्किट में उपलब्ध हैं. इन पौधों में खास अमरूद, अनार, मौसमी, नीबू भी शामिल हैं. ये सभी पौधे बौने या ड्वार्फ किस्म के होते हैं. ऐसे में आसानी से गमले में लगाए जा सकते हैं। इन पौधों में खुशबूदार छोटे-छोटे फल भी आते हैं.

इन पौधों की औसतन लंबाई करीब 7 इंच तक होती है. मूलत: ये पौधे इंडियन ओरिजिन के होते हैं, लेकिन इनके रख-रखाव और छोटे होने के कारण इन्हें चाइनीज पौधों के नाम से जाना जाता है. दिखने में यह बेहद आकर्षक और खुबसूरत होते हैं.

इस तरह के पौधों अब ऑनलाइन व्यापार भी शुरू हो गया है. घर बैठे आर्डर कीजिए और मनचाहा पौधा होम डिलीवरी करवाइये.


दिल्ली जैसे शहर में गार्डनिंग और पौधों को लेकर बहुत से एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं. मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहते हुए, अपने घरों में प्राकर्तिक सुन्दरता पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. इस पौधों की ट्रेन बनाकर या फिर लोहे की झड़ें लगा कर उन पर इन्हें लटकाया भी जा सकता है.


चाइनीज पौधों में छोटे-छोटे फल भी आते हैं. यह खाने से ज्यादा देखने में सुन्दर लगते हैं. बौंजाई होने के कारण इन फलों का स्वाद देसी फलों से थोड़ा अलग होता है. अब इतने छोटे पौधे में सब कुछ परफेक्ट तो नहीं मिल सकता न!

चाइनीज पौधे अपने आप में खास होते हैं. इन्हें लगाने के लिए आप को लम्बे गार्डन की नहीं बल्कि कुछ गमलों की जरूरत है. गमले में इन्हें आसानी से लगाया जा सकता है. कुछ समय बाद इनमें फल आना शुरू हो जाते हैं. इन पौधों की खुशबू भी अच्छी होती है, इसलिए यह पौधे आउटडोर और इनडोर दोनों के लिए बेस्ट होते हैं.

तो इस दिवाली आप भी अपना घर इन चाइनीज पौधों से सजाइए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें