Loading election data...

पेंटिंग जो घर को धड़कना सीखा दे…

पेंटिंग्स सिर्फ स्टेटससिंबल के लिए ही नहीं होती बल्कि यह घर को खुबसूरत और कलात्मकता से भर देती हैं. घरों में लगी पेंटिग्स परिवार के लोगों की सोच को भी बताती है. यह घर की और घर के लोगों की एक अलग पहचान होती हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो इन्हें वास्तु के हिसाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 12:46 AM

पेंटिंग्स सिर्फ स्टेटससिंबल के लिए ही नहीं होती बल्कि यह घर को खुबसूरत और कलात्मकता से भर देती हैं. घरों में लगी पेंटिग्स परिवार के लोगों की सोच को भी बताती है. यह घर की और घर के लोगों की एक अलग पहचान होती हैं.

कई लोग ऐसे भी हैं जो इन्हें वास्तु के हिसाब से भी सजाते हैं. यदि पेंटिंग घर के इंटीरियर के हिसाब से हो तो यह घर की सुन्दरता में चार चाँद लगा देती है. साथ ही अगर आप सही पेंटिंग का चयन करें तो यह घर में खुशी और समृद्धि भी लाती है.

आइए जाने कैसे…

-घरों में अक्सर पेंटिंग के रंगों को ध्यान में रखते हुए उनका चयन किया जाता है. जैसे- हरियाली से युक्त, सूर्य की चमकती रोशनी और साफ नीले आसमान वाली पेंटिंग लिविंग रूम के लिए बेस्ट होती है. कलात्मकता से भरी पेंटिग दक्षिण-पूर्व दिशाओं में लगाना सही रहता है. इन सबसे ज्यादा इस बात पर ध्यान दें कि जो भी पेंटिग खरीदें वो मोटीवेट करने वाली और सकारात्मकता से भरी हो ताकि उसे देख कर प्रोत्साहन बढ़े.

– घर की उत्तर दिशा की दीवारों पर नीले रंग की पेंटिंग लगानी चाहिए. सी ग्रीन, डार्क ग्रीन या उससे मिलते-जुलते रंग पूर्व दिशा की दीवार पर लगाने से घर में खुशहाली आती है. लाल या सतरंगी रंग दक्षिण दिशा में होना चाहिए.

– गुलाबी, जामुनी या नीले रंग की बनी पेंटिग का प्रयोग बच्चों के कमरे में करना चाहिए. इसके अलावा क्रीम तथा सफेद रंग का प्रयोग कहीं भी किया जा सकता है.

– नवविवाहित जोड़े के कमरे में गुलाबी रंग की पेंटिंग लगानी चाहिए. घर में रनिंग वॉटर जैसे फाउंटेन और समुद्र की पेंटिंग डंइग रूम या लॉबी में कहीं भी लगाई जा सकती है, लेकिन बेडरूम में इस तरह की पेंटिंग का प्रयोग करने से बचना चाहिए.

– घरों की दिशाओं में सकारात्मक संचार के अनुसार पेंटिग लगाना महत्वपूर्ण माना जाता है इसके लिए पेंटिंग लगाते समय दिशाओं का भी ज्ञान जरुरी है. पूरब की दिशा में उगते हुए सूरज की पेंटिंग लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

-धार्मिक चिन्ह जैसे ओम या स्वस्तिक उत्तर-पूर्व कमरे की पूर्व दीवार पर हो तो इसे उत्तम माना जाता है. इससे घर में सुख और शान्ति आती है.

– नवविवाहित जोड़े की पेंटिंग कमरे की दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए. परिवार के सदस्यों की तस्वीर या पेंटिंग दक्षिण दिशा में होनी चाहिए. बच्चों की तस्वीर, लैंडस्केप या हरे जंगल पश्चिम दिशा में हो, तो इसका घर में सकारात्मक असर पड़ता है.

– कमरे की दक्षिण दीवार पर मैप लगाने से व्यापार में वृद्धि होती है. अगर कोई व्यक्ति भारत में व्यापार करता है तो उसे भारत का मैप लगाना चाहिए. अगर किसी का व्यापार विदेशों तक फैला है, तो उसे विश्व का मैप लगाना चाहिए.

– पेंटिंग का गलत चयन आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी डाल सकता है. घर में किसी को दिल संबंधी बीमारी है या कोई व्यक्ति डिप्रेशन का मरीज है, तो घर में लाल रंग की पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए. हरा रंग आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है. इसके अलावा उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर आपके आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करती है. उगता हुआ सूरज सौभाग्य लेकर आता है.

– घर में ऐसी पेंटिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिसे देखने से दुख का आभास होता हो. ऐसी पेंटिंग घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं.

पेंटिंग के फायदे हैं लेकिन इस संबंध में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ध्यान रखें कि भूतिया मकान, खंडहर, तालाब, कुएँ, हथियार, अस्त्र-शस्त्र, रुके हुए पानी, गहरे कष्टकारक रंग, आँखों को चुभने वाले रंगों की पेंटिंग, पशुओं या लड़ाई की तस्वीरें घर में कभी न लगाएं.

Next Article

Exit mobile version