असामान्य ब्लडप्रेशर हो सकता है मौत का कारण

अब तक आप एक ही हाथ का ब्लडप्रेशर नापते आएं हैं तो अब जरा ये लेख पढ़ लें और सावधान हो जाएं. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगर दोनों हाथ के ब्लडप्रेशर में भारी असमानता हो, तो यह असामयिक मौत का कारण हो सकता है. विशेषज्ञों ने इसके लिए 230 लोगों पर प्रयोग किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 12:26 AM

अब तक आप एक ही हाथ का ब्लडप्रेशर नापते आएं हैं तो अब जरा ये लेख पढ़ लें और सावधान हो जाएं. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगर दोनों हाथ के ब्लडप्रेशर में भारी असमानता हो, तो यह असामयिक मौत का कारण हो सकता है.

विशेषज्ञों ने इसके लिए 230 लोगों पर प्रयोग किया. जिसके बाद उनका दावा है कि जिन्हें हाई ब्लडप्रेशर की बीमारी है और उनके दोनों हाथ के ब्लडप्रेशर में बहुत ज्यादा अंतर है तो उनकी मौत हृदय रोग, सदमा या अन्य वजहों से और समय से पहले हो सकती है.

ब्रिटिश हेल्थ फॉउंडेशन के अनुसार ब्लडप्रेशर से पीड़ित लोगों को अपने हृदय की जांच लगातार कराते रहनी चाहिए. इसमें डॉक्टर्स को खास ध्यान देते हुए मरीज के दोनों हाथों से ब्लडप्रेशर की जाँच करनी चाहिए. वो मरीज जो अपने घर पर ही ब्लडप्रेशर चेक करते हैं उन्हें भी दोनों हाथों की ब्लडप्रेशर जांचनी चाहिए.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मरीज के ब्लडप्रेशर का इलाज चल रहा है और उनके दोनों हाथ के ब्लडप्रेशर में अधिक अंतर है तो उनके लिए यह जानना जरूरी है कि उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए.

इस शोध में पहले भी यह बात कही गई है कि अगर दोनों हाथ के ब्लडप्रेशर के बीच ज्यादा अंतर है तो यह नस संबधी बीमारी का कारण हो सकता है साथ ही इसके चलते मृत्यु की आशंका बढ़ जाती है.

विशेषज्ञ कहतें हैं कि चूंकि दोनों हाथों के ब्लडप्रेशर में अधिक अंतर आना चिंता का विषय है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि इस अंतर को देखते हुए मरीज अपने दिल की उचित जाँच करा लें.

ध्रूम्रपान को छोड़कर, कोलेस्ट्रोल या लो ब्लडप्रेशर का इलाज कराने से इन बीमारियों के खतरे की आशंका को कम की जा सकती है.

यह लेख ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुआ.

Next Article

Exit mobile version