पेशाब में खून यानी कैंसर का खतरा
यदि आपको एक बार भी अपने पेशाब में खून दिखाई देता है तो सतर्क हो जाएं और जाँच कराएं, ये कैंसर का लक्षण हो सकता है. गुर्दों के कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों ने ये दावा किया है. बीते दस साल में ब्रिटेन में गुर्दों के कैंसर के मामले […]
यदि आपको एक बार भी अपने पेशाब में खून दिखाई देता है तो सतर्क हो जाएं और जाँच कराएं, ये कैंसर का लक्षण हो सकता है.
गुर्दों के कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों ने ये दावा किया है. बीते दस साल में ब्रिटेन में गुर्दों के कैंसर के मामले पहले के मुकाबले एक तिहाई बढ़ गए हैं. वहीं गुर्दों के कैंसर की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 7% तक बढ़ी है. हर वर्ष पूरी दुनिया में इससे मारने वालों की संख्या 655,000 होती है.
डॉक्टर्स का कहना है कि गुर्दों के कैंसर का जोखिम अनियमित लाइफस्टाइल से जुड़ा है.
सिगरेट पीने और मोटापे की वजह से गुर्दों के कैंसर का जोखिम बढ़ता है लेकिन बीमारी का जल्दी पता चलने से मौत की दर में गिरावट आ सकती है.
कैंसर के संभावित संकेत
-पेशाब में खून
-अचानक या बार-बार पेशाब जाना
-पेशाब करते हुए दर्द
-पसलियों के नीचे दर्द
-पेट में गांठ
गुर्दों के कैंसर के बारे में शुरुआती चरण में पता चलने पर बचने की दर करीब 97% होती है. जबकि बाद में पता चलने पर ये दर करीब 32% होती है.
पेशाब में खून दिखाई देना मूत्राशय कैंसर के 80% से ज़्यादा मामलों में एक लक्षण होता है और गुर्दों के कैंसर में तो ज़्यादातर मामलों में ये लक्षण होता है.
विशेषज्ञों का कहना है कि जब कैंसर के मरीज़ों से कैंसर के संकेत और लक्षणों के बारे में पूछा गया तो सिर्फ़ एक तिहाई ने ही अज्ञात कारण से पेशाब में आने वाले खून के बारे में बताया.
विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार भी यदि लगे की आपकी पेशाब में खून आ रहा है तो बिना देर किये अपनी जाँच कराएं. संभव है कि कुछ गंभीर बात न हो लेकिन ये किसी ऐसी चीज़ का संकेत हो सकता है जिसके इलाज की ज़रूरत हो, इसलिए इन लक्षणों को हल्के में न लेना चाहिए.
पुरुषों में इस प्रकार का कैंसर उनकी खराब और अनियंत्रित लाइफस्टाइल के कारण ज्यादा देखा जा सकता है.